रीवा में जन्मे इस बच्चे को क्यों कहा जा रहा 'एलियन बेबी'? देख डॉक्टर भी रह गए हैरान

MP baby viral news: हाल ही में रीवा जिले की चाकघाट तहसील में एक अनोखा बच्चा जन्मा है, जिसे देखकर डॉक्टर्स भी हैरान हैं. पढ़ें पूरी खबर.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rewa rare skin disorder baby: मध्य प्रदेश के रीवा जिले के चाकघाट तहसील में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने न सिर्फ डॉक्टरों को चौंका दिया, बल्कि पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है. ढकरा सोनौरी गांव की रहने वाली एक महिला ने एक ऐसे नवजात को जन्म दिया, जो सामान्य बच्चों से बिल्कुल अलग दिखता है...हूबहू वैसा जैसा हम फिल्मों में एलियन के रूप में देखते हैं.

सफेद त्वचा पर दरारें, पूरा शरीर कटा-फटा... (Alien Like Baby Born in MP)

22 जुलाई की रात महिला को प्रसव पीड़ा हुई, जिसके बाद उन्हें चाकघाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. अगली सुबह उनकी नॉर्मल डिलीवरी हुई. मां पूरी तरह स्वस्थ थी, लेकिन जैसे ही डॉक्टर्स की नजर नवजात पर पड़ी, वो स्तब्ध रह गए. बच्चे की त्वचा असामान्य रूप से मोटी थी और उसके शरीर पर गहरे दरारें थीं, जिससे वह एलियन जैसा प्रतीत हो रहा था.

कॉलोडीयोन बेबी सिंड्रोम (Colloidon baby syndrome case)

नवजात की स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे तुरंत रीवा के गांधी मेमोरियल अस्पताल रेफर किया गया, जहां ICU में डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज चल रहा है. विशेषज्ञ डॉक्टर करण जोशी ने बताया कि, यह मामला 'कॉलोडीयोन बेबी सिंड्रोम' का है...एक बेहद दुर्लभ त्वचा रोग, जिसमें नवजात की त्वचा मोम जैसी मोटी हो जाती है और उसमें दरारें पड़ जाती हैं.

रीवा में विचित्र बच्चे का जन्म (unusual baby born in MP)

इस स्थिति में संक्रमण का खतरा कई गुना बढ़ जाता है और त्वचा की विशेष देखभाल जरूरी हो जाती है. डॉ. जोशी ने कहा कि साल भर में ऐसे सिर्फ 2-3 केस ही सामने आते हैं. यह बीमारी जेनेटिक (वंशानुगत) या कभी-कभी नॉन-जेनेटिक भी हो सकती है. डर्मेटोलॉजिस्ट और पीडियाट्रिक्स की संयुक्त टीम इस नवजात की हालत पर नजर रखे हुए है. डॉक्टरों के मुताबिक, समय पर सही इलाज मिलने पर इस तरह के बच्चों को बचाया जा सकता है, लेकिन अगर लापरवाही हुई तो यह जानलेवा भी हो सकता है.

एलियन जैसा बच्चा (Baby suffering from Genetic disease)

यह मामला सिर्फ एक मेडिकल केस नहीं है, यह उन सैकड़ों बच्चों की तरफ ध्यान खींचता है जो दुर्लभ बीमारियों से जूझ रहे होते हैं और जिन्हें वक्त रहते इलाज मिलना बेहद ज़रूरी होता है. साथ ही यह घटना हमें इंसानियत और विज्ञान की जटिलताओं को समझने का एक नया नजरिया भी देती है.

ये भी पढ़ें:- सांपों का गांव...जहां साथ-साथ रहते हैं इंसान और कोबरा

Featured Video Of The Day
Bulandshahr News: घर में निकला भारी-भरकम अजगर, परिवार में मचा हड़कंप! | News Headquarter