आलिया भट्ट ने लैंड करा दे...वाले विपिन कुमार के साथ की पैराग्लाइडिंग, लोग बोले- तू तो बेस्ट जगह लैंड हो गया - देखें VIDEO

इंस्टाग्राम पर विपिन कुमार ने एक चॉकलेट ब्रांड के विज्ञापन का वीडियो शेयर किया, जिसमें वह पैराग्लाइडिंग के अनुभव को फिर से रिक्रिएट किया गया है, लेकिन इस बार वो आलिया भट्ट के साथ पैराग्लाइडिंग के मज़े ले रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
आलिया भट्ट ने लैंड करा दे...वाले विपिन कुमार के साथ की पैराग्लाइडिंग

एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) एक बार फिर विपिन कुमार (Vipin Kumar) के साथ अपने नए विज्ञापन के साथ सुर्खियों में हैं, वह शख्स जिसने कुछ साल पहले अपने एक पैराग्लाइडिंग वीडियो (paragliding videos) के बाद "लैंड करा दे" लड़के के रूप में पॉप्युलैरिटी हासिल की थी. इंस्टाग्राम पर विपिन कुमार ने एक चॉकलेट ब्रांड के विज्ञापन का वीडियो शेयर किया, जिसमें वह पैराग्लाइडिंग के अनुभव को फिर से रिक्रिएट किया गया है, लेकिन इस बार वो आलिया भट्ट के साथ पैराग्लाइडिंग के मज़े ले रहे हैं.

क्लिप में, विपिन को सेल्फी स्टिक के साथ वीडियो शूट करते हुए पैराग्लाइडिंग करते हुए देखा जा सकता है. यहां तक कि वह वही लाइन दोहराते हैं जो उन्होंने अपने ओरिजिनल वीडियो में बोली थी, जो 2019 में वायरल हो गई थी. वीडियो में लोग आलिया भट्ट को फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर की भूमिका निभाते हुए देख सकते हैं. जहां विपिन कुमार हर तरह की रोलर-कोस्टर भावनाओं से गुजरते हुए दिखाई देते हैं, तभी 'राज़ी' एक्ट्रेस एक चॉकलेट बार निकालती है और उसे चुप करने के लिए 
उसे देती है.

देखें Video:

Advertisement

पोस्ट के कैप्शन में, विपिन कुमार ने लिखा, “किसने कहा कि एक मीम ऊंचाइयों को हासिल नहीं कर सकता है? किसने कहा कि एक मीम का जीवन सिर्फ 1-2 महीने का होता है? बकवासों की सभी रूढ़ियों को तोड़कर आलिया भट्ट के साथ शूटिंग कर रहे हैं.”कुमार ने इस मौके के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस और कैडबरी को भी धन्यवाद दिया. “मैंने आपके @aliaabhatt के साथ शूट करके लगभग एक सपनों का जीवन जी लिया है. मैं पहले शॉट में नर्वस हो गया हूं क्योंकि मैं 
सोच भी नहीं सकता कि एक दिन हम दोनों साथ बैठेंगे और चिट चैट करेंगे.

Advertisement

एक अलग पोस्ट में, विपिन कुमार ने शूट से कुछ पीछे की तस्वीरें भी शेयर कीं है. तस्वीरों में कुमार और आलिया भट्ट को हरे रंग की स्क्रीन के सामने ग्लाइडर पर दिखाया गया है. उन्होंने अपने फॉलोअर्स से तस्वीरों के लिए अपने बेस्ट कैप्शन भेजने के लिए भी कहा.

Advertisement

Advertisement

इंटरनेट यूजर्स ने दोनों पोस्ट पर तुरंत रिएक्शन देना शुरु कर दिया. एक यूजर ने मजाक में लिखा, 'लगता है किसी अच्छी जगह पर उतर आए हो. दूसरे ने कहा, "बहुत बधाई  हो भाई! ऊँचे उठो, तुम पहले से ही आसमान की ऊंचाईयों में हो.” 

समुद्र में तैरता दिखा सोने का रथ, चक्रवाती तूफान असानी के बीच अनोखी घटना

Featured Video Of The Day
Donald Trump Tariff Announcement: PM Modi और भारत को लेकर क्‍या बोले अमेरिकी राष्‍ट्रपति