अक्षय कुमार की बच्चन पांडे का ट्रेलर रिलीज़ होते ही आई मीम्स की बाढ़, लोग बोले- खिलाड़ी इज बैक

अक्षय कुमार इस फिल्म में एक नए लुक में नजर आ रहे हैं. फैंस इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं. ट्रेलर देख एक फैन ने लिखा गजब तो वहीं दूसरे फैन ने लिख वाह हिट है बॉस.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
अक्षय कुमार की बच्चन पांडे का ट्रेलर रिलीज़ होते ही आई मीम्स की बाढ़

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म एक बार फिर से धमाल मचाने को तैयार है. पिछले साल दिसंबर को 'अतरंगी रे' से दिल जीतने के बाद अब खिलाड़ी कुमार अपनी अगली फिल्म बच्चन पांडे (Bachchhan paandey) से फैंस के दिलों पर राज करने को तैयार हैं. फैंस को अक्षय की फिल्म बच्चन पांडे का बेसब्री से इंतजार है. फिल्म बच्चन पांडे का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर रिलीज होते ही ये तेजी से वायरल हो रहा है.

ट्रेलर की शुरुआत कृति सेनन (मायरा) और अरशद वारसी से होती है कृति इस फिल्म में बच्चन पांडे पर फिल्म बनाना चाहती हैं जिसके लिए वे अक्षय कुमार से मिलने उनके गांव जाती हैं, लेकिन वहां जाकर वे अपनी ही जान बचाने की कोशिश में जुट जाती हैं. फिल्म में पंकज त्रिपाठी की एंट्री होती है जो इस फिल्म में अक्षय के गुरू जी बने होते हैं.

अक्षय इस फिल्म में एक नए लुक में नजर आ रहे हैं. फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस अक्षय की गर्लफ्रेंड बनी हैं. फैंस इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं. ट्रेलर देख एक फैन ने लिखा गजब तो वहीं दूसरे फैन ने लिख वाह हिट है बॉस. सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है. अक्षय के दमदार डायलॉग और खतरनाक लुक लोगों को काफी पसंद आ रहा है. यूजर्स सोशल मीडिया पर जामकर मीम्स शेयर कर रहे हैं. आइए एक नज़र डालते हैं उन मीम्स पर...

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला का 18 फरवरी को जन्मदिन है इसलिए फिल्म के ट्रेलर को इसी दिन रिलीज किया जा रहा है. इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा कृति सेनन भी नजर आ ही हैं जो कि पत्रकार होती हैं. फिल्म में अरशद वारसी के अलावा, पंकज त्रिपाठी भी नजर आएंगे. इतना ही नहीं प्रतीक बब्बर भी इस फिल्म में धूम मचा रहे हैं.

जब भालू और उसके बच्चे घुस गए विवाह समारोह में...

Featured Video Of The Day
Lalu Yadav के Halloween Video पर BJP का हमला | Bihar Politics | Bihar Elections