एयर इंडिया की हुई वापसी, रतन टाटा समेत कई लोगों ने सोशल मीडिया पर दी अपनी प्रतिक्रियाएं

टाटा संस ने एयर इंडिया को खरीदने की बोली को जीत लिया है. यानी अब सरकारी एयरलाइन एयर इंडिया टाटा संस की हो गई है. टाटा संस के पास एयर इंडिया को वापस आने में कुल 68 साल लग गए. यह साल 1953 था, जब भारत सरकार ने टाटा संस से एयर इंडिया में...

विज्ञापन
Read Time: 19 mins

टाटा संस ने एयर इंडिया को खरीदने की बोली को जीत लिया है. यानी अब सरकारी एयरलाइन एयर इंडिया टाटा संस की हो गई है. टाटा संस के पास एयर इंडिया को वापस आने में कुल 68 साल लग गए. यह साल 1953 था, जब भारत सरकार ने टाटा संस से एयर इंडिया में मालिकाना हक खरीद लिया था. ऐसे में एयर इंडिया को टाटा ग्रुप के पास वापस आने में कुल 68 साल का समय लग गया. सोशल मीडिया पर इस ख़बर को लेकर खलबली भी मची हुई है. रतन टाटा ने भी ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करके एयर इंडिया का स्वागत किया.

टाटा ग्रुप के चेयरमैन ने ट्वीट करके ख़ुशी जाहिर की है.

नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- हमें ख़ुशी है. उम्मीद है कि ये कंपनी नागरिकों को अच्छी सुविधा देगी.

Advertisement

हर्ष भोगले ने कहा है- एयर इंडिया सुरक्षित हाथों में है.

Advertisement

मेजर पूनिया ने भी कहा है- एयर इंडिया अब सुरक्षित हाथों में है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
KKR vs RCB: Virat Kohli के Test Cricket से Retirement के बाद सफेद जर्सी पहने Stadium पहुंचे फैंस