टाटा संस ने एयर इंडिया को खरीदने की बोली को जीत लिया है. यानी अब सरकारी एयरलाइन एयर इंडिया टाटा संस की हो गई है. टाटा संस के पास एयर इंडिया को वापस आने में कुल 68 साल लग गए. यह साल 1953 था, जब भारत सरकार ने टाटा संस से एयर इंडिया में मालिकाना हक खरीद लिया था. ऐसे में एयर इंडिया को टाटा ग्रुप के पास वापस आने में कुल 68 साल का समय लग गया. सोशल मीडिया पर इस ख़बर को लेकर खलबली भी मची हुई है. रतन टाटा ने भी ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करके एयर इंडिया का स्वागत किया.
टाटा ग्रुप के चेयरमैन ने ट्वीट करके ख़ुशी जाहिर की है.
नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- हमें ख़ुशी है. उम्मीद है कि ये कंपनी नागरिकों को अच्छी सुविधा देगी.
हर्ष भोगले ने कहा है- एयर इंडिया सुरक्षित हाथों में है.
मेजर पूनिया ने भी कहा है- एयर इंडिया अब सुरक्षित हाथों में है.