एयर इंडिया के बिजनेस क्लास में लोकल ट्रेन वाली हरकत, सामने की सीट पर पैर रख कर महिला कर रही थी यात्रा

एक विमान यात्री उस समय निराश हो गया, जब एयर इंडिया की फ्लाइट के बिजनेस क्लास सेक्शन में एक महिला ने अपने बदबूदार पैर उसके आर्मरेस्ट पर रख दिए.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
शख्स ने सोशल मीडिया पर किया खुलासा, महिला ने आर्मरेस्ट पर रखे थे पैर

आप हजारों रुपए खर्च कर फ्लाइट में बैठें हो और आपके साथ का कोई यात्री बेसिक शिष्टाचार का पालन भी करना न जानता हो और आपकी सीट पर पैर रख दे तो आपका रिएक्शन कैसा होगा, हाल में ऐसा ही एक मामला सामने आया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हाल ही में एक विमान यात्री उस समय निराश हो गया, जब एयर इंडिया की फ्लाइट के बिजनेस क्लास सेक्शन में एक महिला ने अपने बदबूदार पैर उसके आर्मरेस्ट पर रख दिए.

सोशल मीडिया पर निकाला गुस्सा

यात्री के आर्मरेस्ट पर रखे नंगे पैरों का एक फोटो कोलाज Reddit पर Ovijf  नाम के अकाउंट से शेयर किया गया. महिला पीछे बैठी हुई थी और उसके पैर की उंगलियां यात्री की बाह को छूती हुई देखी जा सकती है. एक तस्वीर में हवाई जहाज की खिड़की के ऊपर महिला के पैर भी नजर आ रहे हैं. यूजर ने लिखा, ‘कई बार उनसे पैर हटाने के लिए कहा, लेकिन सफलता नहीं मिली. मेरी नींद तब खुली जब एक महिला ने मेरे हाथ पर अपने पैर के नाखून चुभा दिए और दुर्गंध भयानक थी'. यात्री ने आगे लिखा, 'एयर इंडिया: आफ्टर आई रिटर्न, आई नेवर डू इट अगेन'.

यहां देखें पोस्ट

How my Air India business class flight went.
byu/ovijf inmildlyinfuriating

बार-बार बोलने के बाद भी नहीं मानी महिला

कमेंट सेक्शन में शख्स ने बताया कि, उन्होंने उस महिला और फिर क्रू मेंबर्स से बात की, जिन्होंने उन्हें अपने पैर हटाने के लिए कहा. हालांकि, महिला ने केवल पांच मिनट के लिए ही पैर हटाए. आखिरकार शख्स ने उस हिस्से को तकिए और कंबल से कवर किया. पोस्ट वायरल होते ही इस पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई. एक यूजर ने लिखा, 'मैं अपनी कोहनी से उस पैर को जोर से कुचल देता.' वहीं दूसरे ने लिखा, 'हे भगवान. यह बहुत घृणित है.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bullet Train: जल्द समुद्री सुरंग में दौड़ेगी High Speed Train, Ashwini Vaishnaw ने क्या कहा...