नकली के नाम पर असली सा धोखा, बर्थडे वीडियो को देखकर हर कोई रह गया हैरान, लोग बोले- AI का कमाल है

AI generated video: पहली नज़र में लगता है कि यह कोई पुराना घरेलू वीडियो है, जिसे लो क्वालिटी कैमरे या पुराने मोबाइल से शूट किया गया है, लेकिन सच्चाई कुछ और है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Fake Birthday Video AI: सोशल मीडिया की दुनिया में आजकल जो सबसे चौंकाने वाला ट्रेंड वायरल हो रहा है, वह है एक बर्थडे पार्टी का वीडियो, जो बिल्कुल भारतीय परिवार जैसा लगता है, लेकिन असल में वह वीडियो पूरी तरह से AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से तैयार किया गया है. वीडियो में एक महिला केक टेबल पर रखती है, एक आदमी मोमबत्ती बुझाता है और बच्चे तालियां बजाते नजर आते हैं. पहली नज़र में लगता है कि यह कोई पुराना घरेलू वीडियो है, जिसे लो क्वालिटी कैमरे या पुराने मोबाइल से शूट किया गया है, लेकिन सच्चाई कुछ और है.

बर्थडे पार्टी वाला यह वीडियो असली नहीं (AI se bana video)

यह वीडियो Flux Pro और Seedance जैसे एआई टूल्स की मदद से तैयार किया गया है. खास बात यह है कि इसे aggressively mediocre home video स्टाइल में बनाया गया है, ताकि यह एक पुराने और साधारण भारतीय परिवार के घरेलू वीडियो जैसा लगे. Andreessen Horowitz की वेंचर कैपिटल पार्टनर Justine Moore ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, यह असली होम वीडियो नहीं है, लेकिन एआई अब इतने रियलिस्टिक वीडियो बना रहा है कि पहचानना मुश्किल हो रहा है.

Advertisement

वीडियो में कुछ अजीब बातें हैं, जिन्हें सोशल मीडिया यूज़र्स ने गौर से देखा और फेक साबित किया:- (birthday video AI fake)

Advertisement
  1. महिला के दोनों कानों में अलग-अलग झुमके हैं.
  2. मोमबत्ती बुझाने के बाद वह और तेज़ चमकने लगती है.
  3. बैकग्राउंड में एक लड़का सिर्फ एक हाथ से ताली बजा रहा है.
  4. आदमी की टीशर्ट पर लिखा टेक्स्ट बेवकूफी भरा है.
  5. महिला के केक रखने के बाद आदमी के हाथ से एक डिब्बा अचानक गायब हो जाता है.

AI ने बना डाला ऐसा बर्थडे पार्टी वीडियो (Flux Pro Seedance tool)

इन डिटेल्स को देखकर कई यूज़र्स हैरान रह गए. एक ने लिखा, ये वीडियो तो भारतीय होने से भी ज़्यादा इंडियन लग रहा है. वहीं दूसरे ने कहा, अगर पहले से न पता हो कि ये AI जनरेटेड है, तो कोई भी इसे असली मान ले. इस वीडियो ने साबित कर दिया है कि एआई अब केवल प्रोफेशनल, सिनेमैटिक वीडियो तक सीमित नहीं रहा. अब वह आम जिंदगी के लम्हों को भी इतनी बारीकी से बना सकता है कि, हकीकत और फरेब में फर्क करना मुश्किल हो जाए.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- सांपों का गांव...जहां साथ-साथ रहते हैं इंसान और कोबरा

Featured Video Of The Day
Patna Murder Case: ADG कुंदन कृष्णन ने NDTV पर कही ये बड़ी बात | EXCLUSIVE | Bihar | Paras Hospital