ट्रेन के बाद अब भरी भीड़ में प्लेटफार्म पर लड़की ने किया अजीबोगरीब डांस, लोग बोले- कोई तो रोक लो

एक वायरल वीडियो में एक लड़की को ट्रेन से छलांग मारकर प्लेटफार्म पर अजीबोगरीब तरीके से डांस करते हुए देखा जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

इन दिनों पब्लिक प्लेस में अजीबोगरीब तरीके से डांस करने के वीडियोज जमकर सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं. दिल्ली मेट्रो से लेकर मुंबई की लोकल ट्रेनों तक और नोएडा के पार्कों से लेकर गाड़ियों से भरी सड़क तक वायरल होने के लिए लोग ऐसी हर जगह पर वीडियोज बना रहे हैं. ऐसे ही एक वायरल वीडियो में एक लड़की को ट्रेन से छलांग मारकर प्लेटफार्म पर अजीबोगरीब तरीके से डांस करते हुए देखा जा रहा है.

प्लेटफार्म पर दिखाया अपना टैलेंट

ChapraZila नाम के अकाउंट से एक्स (ट्विटर) पर इस वीडियो को शेयर किया गया है. वीडियो में एक लड़की स्टेशन पर खड़ी ट्रेन से अचानक प्लेटफार्म पर छलांग लगा देती है और झूम-झूम कर नाचना शुरू कर देती है. जमीन पर लोट-लोट कर और उछल कूद करते हुए उसके उट पटांग डांस को देख एक पल के लिए तो ऐसा भी लगता है कि वो शायद सामान्य नहीं है. अपनी डांस की धुन में लड़की प्लेटफार्म पर कई यात्रियों को भी टक्कर मार देती है और लोग हैरत से उसे देखते हैं.

यूजर्स कर रहे कार्रवाई की मांग

वीडियो को 70 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है और लोग कमेंट कर इस तरह के डांस वीडियोज पर रोक लगाने और ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, यह अजीब भी नहीं है. ये तो कुछ और ही है. मंगल ग्रह से आयी है क्या. दूसरे ने लिखा, जूता सूंघा इसे मिर्गी का दौरा पड़ा है. वहीं तीसरे ने लिखा, विकसित भारत बन गया अब, आए दिन ऐसी वीडियो इसका सबूत है. वहीं कुछ लोगों ने रेल प्रशासन और रेल मंत्री को टैग कर इस तरह के मामलों पर कार्रवाई की मांग की. 

Featured Video Of The Day
IndiGo Flights Chaos: Delhi से लेकर Mumbai तक यात्री परेशान, Airports पर रात गुजारने को मजबूर लोग
Topics mentioned in this article