Main Atal Hoon फिल्म का गाना सुनने के बाद लोगों ने पंकज त्रिपाठी से कहा- आप तो अटल हो गए!

फिल्म में पंकज त्रिपाठी को भारी भरकम किरदार का भार सौंपा गया है. उनके लुक को इस फिल्म में बहुत पसंद किया जा रहा है. पोस्टर देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे क्योंकि पंकज त्रिपाठी इस लुक में बहुत मुश्किल से पहचान में आ पा रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins

पंकज त्रिपाठी भारत के बेहतरीन कलाकारों में से एक हैं. वे एक ऐसे कलाकार हैं जो हर प्रोजेक्ट में अपने अभिनय का लोहा मनवा सकते हैं. उनकी एक्टिंग देखने के बाद लोगों का दिल गदगद हो जाता है. यूं तो पंकज त्रिपाठी ने कई रोल निभाएं हैं, मगर एक खास फिल्म को लेकर चर्चा में है. उनकी आनेवाली फिल्म एक बायोपिक है, जो भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर आधारित है. इस फिल्म का ट्रेलर रीलीज़ हो गया है. इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी ही अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभाते नजर आएंगे. अभी हाल ही में इस फिल्म का एक प्यारा गाना रिलीज़ हुआ है. यह गाना सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है.

देखें गाना

यह गाना देशभक्ति गाने पर आधारित है. इस गाने को जुबीन नॉटियाल ने अपनी आवाज़ दी है. इस गाने के बोल है देश पहले. वीडियो में देखा जा सकता है कि इस गाने के जरिए पूर्व प्रधानमंत्री की ज़िंदगी को पिरोया गया है. इस फिल्म के जरिए पंकज त्रिपाठी पूर्व पीएम और लोकप्रिय नेता अटल बिहारी वाजपेयी की ज़िंदगी पर प्रकाश डालने की कोशिश कर रहे हैं. 

Advertisement

फिल्म में पंकज त्रिपाठी को भारी भरकम किरदार का भार सौंपा गया है. उनके लुक को इस फिल्म में बहुत पसंद किया जा रहा है. पोस्टर देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे क्योंकि पंकज त्रिपाठी इस लुक में बहुत मुश्किल से पहचान में आ पा रहे हैं. 

Advertisement

सोशल मीडिया पर इस गाने को लोग बहुत ही ज्यादा पसंद किया जा रह ाहै. इस फिल्म को लेकर दर्शक काफी उत्साह में नज़र आ रहे हैं. लोग इस फिल्म के लिए बेसब्री से इंतज़ार भी कर रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि यह फिल्म 19 जनवरी 2024 को रिलीज़ हो रही है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-China: Brahmaputra का पानी बांध रहा China, जानिए भारत ने आज दिए कौन से दो सख्त संदेश