Rooh Afza वाली चाय पीने के बाद आप भी कहेंगे- रहने दो भाई! Video हो रहा है Viral

इस देश में चाय एक ऐसी चीज़ है, जिसके दिवाने सभी लोग हैं. चौक हो या नुक्कड़, हर जगह इसके चाहने वाले लोग होते हैं. चाय के शौकीन लोग कई किस्म की चाय पीना पसंद करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

इस देश में चाय एक ऐसी चीज़ है, जिसके दिवाने सभी लोग हैं. चौक हो या नुक्कड़, हर जगह इसके चाहने वाले लोग होते हैं. चाय के शौकीन लोग कई किस्म की चाय पीना पसंद करते हैं. कोई इलायची वाली चाय पीना पसंद करता है, तो कोई अदरक वाली चाय, कई लोग तो ऐसे होते हैं जो तंदूरी चाय भी पसंद करने लगे हैं. मगर एक शख्स ऐसा है, जो लोगों को रूह आफजा वाली चाय पिला रहा है. जी हां, आप सही पढ़ रहे हैं. एक शख्स लोगों को रूप आफजा वाली चाय पिला रहा है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी कर रहा है.

वायरल वीडियो देखें

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स दूध में रूह आफजा मिला रहा है. चाय पूरी तरह से लाल हो जा रही है. उसके बाद वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स चाय को पीने के बाद फेंक दे रहा है. इसका मतलब ये हुआ कि शख्स को चाय बिल्कुल पसंद नहीं आ रही है.

Advertisement

वायरल वीडियो को chatore_broothers नाम के इंस्टाग्राम यूज़र ने शेयर किया है. इस वीडियो को 10 लाख लोगों ने देखा है, वहीं इस वीडियो पर करीब 1 लाख 49 हज़ार लोगों ने लाइक किया है. इस वीडियो पर कई कमेंट्स देखने को मिले हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- वाकई में बकवास चाय है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ये तो गुलाबी चाय है, इसे पीने के बाद इंसान का दिमाग काम करना बंद कर देता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
blood_money_nimisha_priya_152411