कई बार सफ़लता के लिए उम्र नहीं देखी जाती है. इसके लिए बस अपना काम करना होता है. आज हम आपको दो ऐसे युवा उद्यमियों से मिलवाने जा रहे हैं, जो अपनी मेहनत और लगन से सफ़लता के झंडे गाड़ रहे हैं. इनका नाम नीरज अरोड़ा और माणिक गुप्ता है. इन्होंने जेप्टो नाम की कंपनी की स्थापना की है. इस कंपनी की मदद से वो 10 मिनट में ग्रौसरी डिलीवर करते हैं.
एनडीटीवी से बात करते हुए दोनों संस्थापकों ने कई मुद्दों पर बात की. वीडियो देखें.
19 साल की उम्र में दोनों युवा उद्यमियों ने अपनी एक अलग छाप छोड़ी है. एनडीटीवी से एक्सक्लुजीव बातचीत में दोनों ने बताया कि हम अपने ब्रांड का विस्तार करेंगे और अपने कॉमप्टिटर कंपनियों से बेहतर सुविधाएं देंगे. शुरुआती समय में दोनों ने करीब 6 करोड़ डॉलर की पूंजी जुटाई थी. उसके बाद इन्होंने 20 करोड़ से लेकर 30 करोड़ डॉलर तक की पूंजी जुटाई है.
जेप्टो एक बेहतरीन कंपनी है. इसकी मदद से कस्टमर को 10 मिनट के अंदर ग्रोसरी मिल जाती है. वर्तमान समय में देखा जाए तो ये सबसे तेज सर्विस है. इसके कारण ही जेप्टो की लोकप्रियता बढ़ रही है.