भोपाल में 90 डिग्री पुल के बाद लोगों को हैरान कर रही ये टाइम ट्रैवलिंग घड़ी, लोगों ने इंजीनियरों की ली मौज

अब भोपाल का एक अनोखा क्लॉक टावर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जो कि शहर के पॉलिटेक्निक स्कवायर पर लगा है. जिसमें चारों तरफ डिजिटल घड़ियां लगाई गईं हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भोपाल में 90 डिग्री पुल के बाद लोगों को हैरान कर रही ये टाइम ट्रैवलिंग घड़ी

मध्य प्रदेश के भोपाल में इन दिनों कुछ न कुछ चर्चा में ही चल रहा है. हाल ही में राजधानी में बना 90 डिग्री मोड़ वाला फ्लाईओवर चर्चा में आया था. जिसे लेकर सोशल मीडिया पर खूब मीम्स वायरल हुए थे और इसकी इंजीनियरिंग को लेकर मज़े ले रहे थे. जिसके बाद अब भोपाल का एक अनोखा क्लॉक टावर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जो कि शहर के पॉलिटेक्निक स्कवायर पर लगा है. जिसमें चारों तरफ डिजिटल घड़ियां लगाई गईं हैं. लेकिन, हैरान करने वाली बात ये है कि टावर पर लगी हर घड़ी अलग-अलग टाइम बता रही है.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि टावर की एक साइड घड़ी पर रात के 8:58 बज रहे हैं और दूसरी पर 9:05 का टाइम हो रहा है. जबकि एक तरफ की घड़ी तो बिलकुल ही बंद पड़ी है. ये क्लॉक टावर फरवरी 2025 में हुए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समय शहर की खूबसूरती बढ़ाने के लिए लगाया गया था. लेकिन, अब इसकी गड़बड़ी को लेकर मज़ाक बनाया जा रहा है.

देखें Video:

Advertisement

सोशल मीडिया पर लोग इसे 'टाइम ट्रैवलिंग डिवाइस' और 'भोपाल का नौवां अजूबा' कह रहे हैं. पहले 90 डिग्री फ्लाईओवर और अब ये टॉवर क्लॉक , दोनों की इंजिनियरिंग को लेकर लोग चुटकी ले रहे हैं. टॉवर क्लॉक के इस हैरान कर देने वाले वीडियो को @Being_Humor नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे अबतक 8 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

Advertisement

इस वीडियो को वायरल होते ही लोगों ने इस पर मज़ेदार कमेंट्स करने शुरु कर दिए. एक ने कहा, पहले 90 डिग्री फ्लाईओवर और अब टाइम ट्रैवलिंग क्लॉक टावर. दूसरे ने लिखा- भोपाल इज नॉट फॉर बिगिनर्स. तीसरे ने लिखा- दूसरे साइड के लोग 7 मिनट पहले पहुंचेंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें: सांड ने सींग से उछालकर नाली में पटका, फिर ऐसे उठा, जैसे कुछ हुआ ही नहीं, यूजर्स बोले- महेंद्र बाहुबली के परिवार का होगा

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Kawad Yatra 2025: Haridwar Police ने सुरक्षाकर्मियों के लिए तैयार किए खास Food Packets | Sawan 2025
Topics mentioned in this article