37 साल बाद मिला गुम हुआ बेटा, बच्चे की दादी ने इस छोटी सी वजह से माता-पिता से किया अलग, जानकर नहीं कर पाएंगे यकीन

इस कपल का बच्चा जब सिर्फ एक ही दिन का था तब ग्रैंडमदर ने उसे किसी और फैमिली को दे दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
37 साल बाद इस तरह घर लौटा बेटा, दिलचस्प है किस्सा

बच्चों का होना माता पिता के लिए किसी वरदान से कम नहीं होता. वहीं बच्चा अगर कम उम्र में खो जाए, तो उसके दर्द से बड़ा भी कोई दर्द नहीं होता. इस दर्द की वजह से पैरेंट्स अक्सर गहरे गम में डूब जाते हैं. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक चीन (China) के पैरेंट्स भी इसी दर्द से गुजरे. जिनका बेटा बहुत कम उम्र में खो गया. लेकिन तब उनकी खुशी और हैरानी की कोई सीमा ही नहीं रही जब वो बेटा करीब 37 साल बाद उन्हें वापस मिल गया. बेटा वापस आया तो पैरेंट्स को और भी कुछ पुरानी बातें पता चलीं जो चौंकाने वाली थीं.

ग्रैंड मदर ने किया अलग

इस कपल का बच्चा जब सिर्फ एक ही दिन का था तब ग्रैंडमदर ने उसे किसी और फैमिली को दे दिया था. इस फैमिली का सरनेम था Zhao. ग्रैंडमदर का मानना था कि इस कपल के पास इतने पैसे नहीं है कि एक और बच्चे का लालन पालन अच्छे से कर सके. हालांकि ग्रैंड मदर ने इस बारे में कपल से कोई चर्चा नहीं की और बच्चे को दूसरी फैमिली को गोद दे दिया. इस बच्चे के अलावा उस कपल के दो बच्चे पहले से ही थे. ये खुलासा भी नहीं हो सका कि बेटे के बदले गोद लेने वाली फैमिली ने बच्चे की दादी को कितना पैसा दिया था.

ऐसे मिला बेटा

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक ये कपल करीब तीस साल तक अपने बेटे की तलाश करता रहा. फरवरी में उनका ब्लड सैंपल Pang सरनेम के लड़के से मैच कर गया. ये लड़का चीन के Zaozhuang शहर में रहता है. ये जानकारी मिनिस्ट्री ऑफ पब्लिक, सिक्योरिटी के डेटाबेस से हासिल हुई है. आपको बता दें कि चीन की पुलिस 2009 से एक डेटा बेस तैयार कर रही है. जिसके तहत गुम हुए बच्चे और मिसिंग कंप्लेंट दर्ज कराने वाले पेरेंट्स के ब्लड सैंपल्स रखे जाते हैं. अपना रिश्ता कंफर्म करने के लिए बेटे और कपल का ब्लड टेस्ट करीब दो बार किया गया. उसके बाद उनकी मुलाकात हुई.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Champai Soren EXCLUSIVE: शिबू सोरेन का साथ, Kolhan Seat पर NDTV से क्या बोले चंपई सोरेन?
Topics mentioned in this article