नीरज चोपड़ा भारत के ऐसे खिलाड़ी हो गए हैं, जो पूरे हिन्दुस्तान का मान और सम्मान हैं. टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाले नीरज चोपड़ा ने 19 साल बाद एक और इतिहास रचा है. उन्होंने वर्ल्ड एथलिटिक्स चैंपियनशिप के जैवलिन थ्रो (भाला फेंकने) में सिल्वर मेडल अपने नाम किया है. इस खुशी में पूरा देश उन पर नाज कर रहा है. सोशल मीडिया पर नेताओं से लेकर अभिनेताओं तक उन्हें बधाई दे रहे हैं. देखा जाए तो 19 साल पहले 2003 में लॉन्ग जंपर अंजू बॉबी जॉर्ज ने विश्व चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. जानकारी के लिए बता दूं कि इस स्पर्धा का गोल्ड मेडल ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने जीता.
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई.
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दी बधाई.
नीरज चोपड़ा की मां बेहद खुश हैं.
भारतीय सेना ने भी बधाई दी है
यही है वो ख़ास पल
अनमोल हैं नीरज चोपड़ा
समाचार एजेंसी एएनआई ने भी जानकारी दी है
नीरज चोपड़ा की मां बहुत ही खुश हैं.
देश के लिए गर्व का क्षण.
नीरज चोपड़ा का वर्ल्ड एथलिटिक्स चैंपियनशिप में प्रदर्शन
नीरज चोपड़ा से पहले अंजू बॉबी जॉर्ज (Anju Bobby George) एकमात्र भारतीय हैं, जिन्होंने वर्ल्ड एथलिटिक्स चैंपियनशिप में 2003 में कांस्य पदक (Bronz) जीता था. उन्होंने लॉन्ग जंप (Long Jump) में यह मेडल जीता था. लेकिन 19 साल बाद नीरज ने भारत के लिए मेडल लाकर इतिहास बनाया है. पूरे देश को नीरज पर गर्व है.
वीडियो देखें- नीरज चोपड़ा ने NDTV से बताया वर्ल्ड एथलेटिक्स में मिली कामयाबी के मायने