विराट और रोहित की गेंदबाज़ी के कायल हुए अफ्रीकी खिलाड़ी केशव महराज, ट्वीट कर कह दी बड़ी बात

इस ट्वीट को 2 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिले हैं. इस पर कई लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने ट्वीट करते हुए लिखा है- इन दोनों की जोड़ी ऐसी है कि विरोधी टीम पूरी तरह से बर्बाद हो जाते हैं. एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- सफेद गेंद के जबर्दस्त खिलाड़ी हैं..

विज्ञापन
Read Time: 14 mins

विश्व कप 2023 का टूर्नामेंट भारत में चल रहा है. ऐसे में विराट कोहली और रोहित शर्मी की जोड़ी ने टीम इंडिया को मज़बूत स्थिति में लाने का काम किया है. यूं तो टीम के सभी खिलाड़ियों का योगदान रहा है, मगर इन दोनों ने टीम को मोटिवेट करने के साथ-साथ एक अच्छी स्थिति में लाने का काम किया है. दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर केशव महराज ने इन दोनों खिलाड़ियों के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक ट्वीट भी किया है, जो काफी वायरल हो रहा है. अपने ट्वीट में केशव महराज ने लिखा है, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. यूज़र्स इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.

देखें ट्वीट

ट्वीट में केशव महराज ने लिखा है- इन दोनों की जोड़ी कमाल की है. किंग कोहली और हिटमौन जबर्दस्त हैं.

इस ट्वीट को 2 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिले हैं. इस पर कई लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने ट्वीट करते हुए लिखा है- इन दोनों की जोड़ी ऐसी है कि विरोधी टीम पूरी तरह से बर्बाद हो जाते हैं. एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- सफेद गेंद के जबर्दस्त खिलाड़ी हैं..

Advertisement

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि केशव महराज भारतवंशी हैं. जब भी वो भारत में आते हैं तो हिन्दू मंदिरों में ज़रूर जाते हैं. आए दिन सोशल मीडिया पर लोग उन्हें त्योहारों के दिनों में बधाई देते हैं. दिवाली के मौके पर कई लोगों ने उन्हें बधाई दी है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
'Ground Zero' Film पर Emraan Hashmi का Interview, Pahalgam Terror Attack पर Pakistan को दिया जवाब
Topics mentioned in this article