अब लोग किराए पर ले रहे बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड, घरवालों को भी नहीं लगती भनक, बस आने चाहिए ये काम

आजकल लोग शादी करने की बजाय किराए पर पार्टनर हायर कर रहे हैं. बर्शतें आपको ये काम आने चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पेरेंट्स की खुशी के लिए लोग इस देश में किराए पर ले रहे पार्टनर

Partners on Rent: वियतनाम में बढ़ती जिम्मेदारी, सोशल प्रेशर और करियर बनाने के चलते युवाओं की शादियों में देरी हो रही है. दूसरी तरफ उनके पेरेंट्स उन पर शादी का दबाव बना रहे हैं. इसके चलते वियतनाम के लोग अपने माता-पिता को खुश रखने और उनकी देखभाल के लिए किराए पर पार्टनर (Partners on Rent) हायर कर रहे हैं. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, सोशल मीडिया पर किराए पर पार्टनर हायर करने वालों में महिलाओं की संख्या अधिक है. वहीं, रिपोर्ट की मानें तो युवा लड़के और लड़कियां घरवालों के प्रेशर में आकर ऐसा कदम उठा रहे हैं. वहीं, पार्टनर हायर करने की कुछ शर्तें भी हैं, आइए जानते हैं आखिर क्या है यह पूरा माजरा.

किराए पर पार्टनर्स (Partners on Rent)

30 साल की मिन थू घरवालों के बार-बार शादी करने के प्रेशर के चलते एक बॉयफ्रेंड को घर ले आई. दरअसल, जब कोई पार्टनर नहीं मिला, तो वह एक शख्स को हायर कर उसे बॉयफ्रेंड बनाकर घर ले गई. वहीं, किराए का पार्टनर बनकर घर पहुंचे इस शख्स को चूल्हा-चौका भी करना आता है और जब वो सामाजिक तौर पर भी फिट निकला, तो मिन तू के घरवालों ने इसे अपना लिया. वहीं, कान्ह गॉक नामक एक और महिला ने भी कुछ ऐसा ही किया. कान्ह गॉक ने एक हैंडसम पार्टनर को हायर किया, जो कान्ह गॉक की फैमिली के दिल में बस गया और इसी के साथ कान्ह गॉक का भी अपनी फैमिली के साथ शानदार बॉन्डिंग बन गई.

'इससे इमोशनल डैमेज होगा' (Partners on Rent in Vietnam)

वहीं, 25 साल के हुय तुआन ने 'फेक बॉयफ्रेंड' बनने को अपना बिजनेस बना लिया है. वह कैजुअल डेट से लेकर फैमिली फंक्शन तक, अपने कस्टमर की सभी जरूरतों को पूरा करने लिए बड़ी ट्रेनिंग लेता है. इसमें उसने खाना बनाने, कपड़े धोने जैसे घर के जरूरी कामों के साथ-साथ रिश्तेदारों में उठने-बैठने की भी ट्रेनिंग ली है. वहीं, एक्सपर्ट ने इस काम को जोखिम भरा और टेंपरेरी बताया है, जो कि आगे चलकर बड़ी परेशानी खड़ी कर सकता है. इस पर वियतनाम में पत्रकारिता और संचार एकेडमी के रिसर्चर गुयेन थान नगा ने कहा, 'अगर फेक पार्टनर का राज खुला तो इससे फैमिली का इमोशनल डैमेज होगा, इसके अलावा वियतनाम में किराए पर पार्टनर लेना कानूनी तौर पर सुरक्षित नहीं है, खासकर महिलाओं को इसका ध्यान रखना होगा'.

Advertisement

लोगों की क्या राय है? (Internet Reacts Partners on Rent)

अब जब यह खबर सोशल मीडिया पर फैल रही है तो लोग भी इस पर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, 'शानदार करियर के बिना शादी करने पर लाख समस्याएं आती हैं, ऐसे में किराए पर पार्टनर लेना अच्छा फैसला है, यह आपके पेरेंट्स को खुश रखेगा है और आपके ऊपर से बोझ को कम करेगा'. एक और यूजर लिखता है, 'मैं सोच भी नहीं सकता कि जब इनके पेरेंट्स को इस झूठ के बारे में पता चलेगा तो उन पर क्या बीतेगी'. 

Advertisement

ये भी देखें:-जंगल में नाच रहे मोर पर नागिन ने मारा झपट्टा

Featured Video Of The Day
Trump Press Conference: Legel Cases को लेकर बेपरवाह, Greenland, Panama और Canada को लेकर धमकी