कैफे में अपनी फिल्म के इस गाने को सुन इमोशनल हुईं एक्ट्रेस स्नेहा उल्लाल, जमकर वायरल हो रहा वीडियो

वीडियो में स्नेहा कैफे में बैठी अपनी फिल्म का गाना सुनती और गुनगुनाती नजर आ रही है. स्नेहा उल्लाल ने 2005 की हिंदी फिल्म 'लकी: नो टाइम फॉर लव' में सलमान खान के साथ डेब्यू किया था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
स्नेहा उल्लाल ने शेयर किया मुंबई के कैफे का यह वीडियो.

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्नेहा उल्लाल ने हाल में एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. वीडियो में मुंबई के एक कैफे में एक सिंगर स्नेहा उल्लाह के गाने को उनके ही सामने गाता नजर आ रहा है. वीडियो में स्नेहा कैफे में बैठी अपनी फिल्म का गाना सुनती और गुनगुनाती नजर आ रही है. स्नेहा उल्लाल ने 2005 की हिंदी फिल्म 'लकी: नो टाइम फॉर लव' में सलमान खान के साथ डेब्यू किया था.

पोस्ट शेयर कर बयां की दिल की बात

स्नेहा ने इंस्टाग्राम पर इस दिल छू लेने वाले वीडियो को शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'एक कूजी कैफे में एक प्रतिभाशाली गायक द्वारा एक अनएक्सपेक्टेड जेस्चर, मेरी पहली फिल्म 'लकी' से मेरा पसंदीदा गाना 'सुन जरा' मुझे वास्तव में ऐसा महसूस कराता है, जैसे कि वह लकी हो. इस ख़ूबसूरत पल का आयोजन सिर्फ़ मेरे लिए किया था.' वीडियो 22 सितंबर को शेयर किया गया था और अब तक इसे पांच मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

यहां देखें वीडियो

स्नेहा उल्लाल के इस वीडियो पर खुद भव्य गुलशन आहूजा यानी कैफे में गा रहे सिंगर ने भी कमेंट किया. उन्होंने लिखा,  'आपकी उपस्थिति में आपके लिए गाना मेरे लिए सम्मान की बात है. इस वीडियो के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद.'

वहीं ढेरों यूजर्स ने इस वीडियो पर कमेंट किया, किसी ने स्नेहा के लुक की तारीफ की और उन्हें ऐश्वर्या राय का हमशक्ल बताया, तो किसी ने सिंगर भव्य की तारीफ की. एक यूजर ने लिखा, 'बहुत खूब अद्भुत, जितनी तारीफ करें कम है.' एक अन्य ने लिखा, 'भाई पूरा गाना अपलोड करो.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'यह गाना मुझे पुरानी यादों में ताजा कर रहा है.'

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: जलगांव ट्रेन हादसे में अब तक 11 की मौत, चश्मदीद ने क्या बताया?