टीवी एक्टर ने गर्लफ्रेंड से 150 रुपये में रचाई शादी, अंगूठी की जगह पहनाई रबर बैंड, बोले- 'पैसा वसूल, शादी कुबूल'

विराफ पटेल (Viraf Patel) ने अपनी लंबे समय से गर्लफ्रेंड सलोनी खन्ना (Saloni Khanna) के साथ 6 मई को शादी के बंधन में बंध गए. उन्होंने मुंबई के बादरा कोर्ट में शादी की. अब वो शादी से बचे पैसों को दान करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
टीवी एक्टर ने गर्लफ्रेंड से 150 रुपये में रचाई शादी, बोले- 'पैसा वसूल, शादी कुबूल'

सीरीयल नामकरण के अभिनेता विराफ पटेल (Viraf Patel) ने अपनी लंबे समय से गर्लफ्रेंड सलोनी खन्ना (Saloni Khanna) के साथ 6 मई को शादी के बंधन में बंध गए. शुरुआत में, युगल ने एक विस्तृत शादी की योजना बनाई थी, हालांकि, महामारी की दूसरी लहर के साथ भारत को कड़ी मेहनत करने के बाद, उन्होंने एक साधारण शादी की. उन्होंने मुंबई के बादरा कोर्ट में शादी की. विराफ और सलोनी के माता-पिता शामिल नहीं हो सके. उन्होंने तीन करीबी दोस्त के साथ पहुंच कोर्ट मैरेज की. अब वो शादी से बचे पैसों को दान करेंगे.

सलोनी खन्ना ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'एक परफेक्ट शादी. अंगूठी की जगह रबर बैंड, साड़ी उधार ली. चार गवाह, आखिरी मिनट में दोस्त ने जल्दी-जल्दी में मेकअप किया. दोस्त और रिश्तेदारों को जूम पर बुलाया और एक घंटे में 150 रुपये में शादी कर ली. पैसा वसूल, शादी कुबूल.'

उन्होंने दो दिन पहले अपनी शादी की तस्वीरों को शेयर किया. दोनों सफेद रंग की ड्रेस में नजर आ रहे थे. विराफ लाल पॉकेट स्क्वायर के साथ ऑफ-व्हाइट टक्सीडो पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं सलोनी सफेद साड़ी में बहुत खूबसूरत लग रही हैं.

Advertisement

Advertisement

उन्होंने 100 रुपये मैरेज रजिस्टरार को फीस के तौर पर दिए और 50 रुपये की फोटोकॉपी हुईं. विराफ पटेल सगाई के लिए अंगूठी भी नहीं ले पाए, क्योंकि लॉकडाउन की वजह से सारी ज्वैलरी की दुकानें भी बंद हैं. विराफ एक पारसी है और सलोनी पंजाब से है. कुछ साल पहले एक ऑनलाइन शो के दौरान दोनों एक दूसरे से मिले थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ayodhya में Ram Mandir की बढ़ी सुरक्षा | PM Modi का उत्तराखंड दौरा | Bihar में महागठबंधन की बैठक