Abu Dhabi T10 League: अबू धाबी टी-10 (Abu Dhabi T10) लीग में टीम अबू धाबी और नॉर्दन वॉरियर्स (Team Abu Dhabi Vs Northern Warriors) के बीच मुकाबला खेला गया. वसीम मोहम्मद (Waseem Muhammad) की धुआंधार पारी की बदौलत वॉरियर्स ने यह मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया. मैच में कुछ ऐसा हुआ, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. यूएई के शानदार बल्लेबाज रोहन मुस्तफा (Rohan Mustafa) को बिना टी-शर्ट के दौड़ते हुए देखा गया, जिसको देखकर वेस्टइंडीज के खिलाड़ी निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) भी हंस पड़े. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.
अब धाबी के शेख जायद स्टेडियम में मुकाबला खेला जा रहा था. दूसरी ईनिंग में वॉरियर्स बल्लेबाजी कर रहे थे. बल्लेबाज ने शॉट खेला. बॉल चौके के लिए जा रही थी. लेकिन वहां रोहन मुस्तफा खड़े हुए थे. वो बिना शर्ट के दौड़ते नजर आए. बॉल चौके के लिए निकल गई, उस वक्त वो शर्ट ही पहन रहे थे. देखकर बाकी खिलाड़ी भी हंस पड़े. ड्रेसिंग रूम में बैठे निकोलस पूरन की भी हंसी छूट गई.
देखें Video:
टीम अबू धाबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट खोकर 123 रन बनाए. जो क्लार्क ने 50 रन बनाए, उनके अलावा ल्यूक राइट ने 33 रन बनाए. नॉर्दन वॉरियर्स 124 रन का पीछा करने उतरी.
वॉरियर्स ने धमाकेदार शुरुआत दी. लेडिल सिमन्स ने 37 और वसीम मोहम्मद ने 76 रन की शानदार पारी खेली. वॉरियर्स ने आसानी से लक्ष्य को पूरा कर लिया.