देखें होली का असली मज़ा...अभिनव अरोड़ा के 10 शानदार होली वीडियो हुए ट्रेंडिंग

Abhinav Arora Ki Holi Wali Video: बाल संत के नाम से मशहूर अभिनव अरोड़ा के होली खेलने के इन 10 मजेदार वीडियो पर एक नजर जरूर डालें.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बरसाना में होली का धमाल, अभिनव अरोड़ा का वीडियो हुआ वायरल, टॉप 10 ट्रेंडिंग में शामिल

Top 10 Viral Video Of Abhinav Arora Playing Holi: सोशल मीडिया पर बरसाना होली का एक वीडियो जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अभिनव अरोड़ा होली खेलते नजर आ रहे हैं, जिसे लाखों लोग देख चुके हैं. सोशल मीडिया पर आए दिन सुर्खियां बटोरने वाले अभिनव अरोड़ा इस होली पर बरसाने में मस्ती करते दिख रहे हैं. अभिनव अरोड़ा के बरसाने में होली खेलने के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. अभिनव होली (Abhinav Arora Holi Viral Videos) खेलने के दौरान राधे-राधे बोलते दिख रहे हैं. अभिनव अरोड़ा के होली खेलने के वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. अभिनव अपने फैंस के बीच बाल संत के नाम से मशहूर हैं और खुद को भगवान श्रीकृष्ण का बड़ा भाई बताते हैं. बाल संत तीन साल की उम्र से भी भक्ति में डूबे हुए हैं. आइए देखते हैं उनके होली सेलिब्रेशन के ये मजेदार वीडियो.

यहां देखें वीडियो

लट्ठमार होली (Lathmar Holi)

इस वायरल वीडियो में आप अभिनव अरोड़ा को उनकी मां के समान महिलाओं के साथ होली खेलते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में दिख रहा है कि कैसे महिलाएं उनके सिर पर धीरे-धीरे लाठियां मार रही हैं.

वृंदावन की होली (Barsana Holi)

इस वायरल वीडियो में अभिनव अरोड़ा ने बृज की होली के बारे में बताया है. अभिनव बृज की होली के बारे में बता ही रहे होते हैं कि तभी उनके बगल में खड़े एक पंडित जी उन पर पानी फेंक देते हैं. यह वीडियो लोगों को खूब हंसा रहा है.

हमें फर्क नहीं पड़ता... (Abhinav Arora Barsana Holi)

एक व्लॉगर ने इस वीडियो को बनाया है, जिसमें वह अभिनव से उनके वायरल डायलॉग 'मुझे फर्क नहीं पड़ता' को बुलवाने की कोशिश कर रहा है. अभिनव के चाहने वालों को इस वीडियो में उनका अंदाज बेहद क्यूट लग रहा है.

Advertisement

अभिनव अरोड़ा पर लोग गुस्साए (Abhinav Arora Playing Holi In Mathura)

इस वायरल वीडियो में अभिनव अरोड़ा पर लोगों को गुस्सा होते देखा जा सकता है. दरअसल, लोगों ने अभिनव पर वृंदावन की होली को खराब करने का आरोप लगाया है. इस वीडियो में अभिनव को हाथ जोड़कर पीछे खड़े होते हुए देखा जा सकता है.

Advertisement

सखियों संग झूमे अभिनव अरोड़ा (Abhinav Arora Trending Now)

अभिनव के इस होली सेलिब्रेशन वीडियो में उनका उत्साह देखते ही बन रहा है. वह इस वीडियो में उछल-कूद करते दिख रहे हैं. अभिनव होली सेलिब्रेशन में मस्त-मग्न नजर आ रहे हैं.

Advertisement

अभिनव को मिला आशीर्वाद (Holi Celebration)

होली सेलिब्रेशन के इस वीडियो में अभिनव अरोड़ा मथुरा में हैं और लोगों से प्यार-मोहब्बत की बात करते देखे जा रहे हैं.

Advertisement

बृजवासियों के घर खाना (Abhinav Arora's Holi Celebration)

अभिनव अरोड़ा ने होली के खेलने के साथ-साथ बृजवासियों के यहां होली पर बनने वाले तरह-तरह के व्यंजनों का भी स्वाद चखा. इस वीडियो में अभिनव कहते हैं कि होली खेलने आए थे, लेकिन यहां तो स्वादिष्ट भोजन भी मिल गया.

होली सेलिब्रेशन में डूबे अभिनव (Abhinav Arora's Best Festival Videos)

बता दें कि, अभिनव बरसाने में जमकर होली खेल रहे हैं और होली सेलिब्रेशन की एक-एक अपडेट दे रहे हैं. अभिनव अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने होली खेलने के वीडियो शेयर कर रहे हैं. आखिर में अभिनव अरोड़ा को लट्ठमार होली सेलिब्रेशन का लुत्फ उठाते भी देखा जा रहा है. इतना ही नहीं अभिनव ने होली सेलिब्रेशन में अपने ही अंदाज में डांस भी किया है.

ये भी देखेंः- समंदर के बीच है ये नुकीला रहस्यमयी टापू

Featured Video Of The Day
Akhilesh Yadav on Pooja Pal: पूजा पाल के आरोपों पर बोले अखिलेश यादव, Amit Shah को लिखी चिट्ठी