पंजाब में बड़ी जीत के बाद आम आदमी पार्टी ने ट्विटर पर शाहरुख खान का वीडियो लगाया

पंजाब में आम आदमी पार्टी ने इतिहास रच दिया है. मतगणना के आधार पर कहा जा रहा है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने वाली है. 117 सीट में आम आदमी पार्टी 90 सीट जीतने जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

पंजाब में आम आदमी पार्टी ने इतिहास रच दिया है. मतगणना के आधार पर कहा जा रहा है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने वाली है. 117 सीट में आम आदमी पार्टी 90 सीट जीतने जा रही है. इसी ख़ुशी में आम आदमी पार्टी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शाहरुख खान का वीडियो शेयर किया है जो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है.

वीडियो देखें

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शाहरुख खान की फिल्म चक दे इंडिया का एक दृश्य लिया गया है. इस वीडियो में शाहरुख खान भावुक हो रहे हैं. इस वीडियो के साथ एक कैप्शन भी लिखा गया है. कैप्शन में लिखा है- आम आदमी पार्टी के सभी सदस्य ऐसे हैं. मतलब पंजाब में सरकार बनने की खुशी को आप ने शाहरुख खान के वीडियो के साथ दिखाया है.

आम आदमी पार्टी जनता को दिखाना चाह रही है कि वो इस वक्त भावुक हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो 16 सेकंड का है, जिसे खबर लिखे जाने तक 34.1 हज़ार व्यूज मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के रिएक्शन्स मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए कहा है- ऐतिहासिक पल. वहीं एक अन्य यूज़र ने कहा है- वाकई में बहुत ही शानदार पल है.

AAP के समर्थन का अनोखा तरीका, केजरीवाल और भगवंत मान के मेकअप में पहुंचा बच्‍चा

Featured Video Of The Day
New Year 2026: New Zealand के Auckland शहर में शानदार आतिशबाजी के साथ नए साल 2026 की शुरुआत