‘लगान’ की पूरी कास्ट कर रही थी गाने की रिहर्सल, आमिर खान ने बीच में कर दी यह गलती, पुराना Video Viral

आमिर खान (aamir khan) और अभिनेत्री ग्रेसी सिंह (gracy singh) की फिल्म लगान (lagaan) तो आपको जरूर याद होगी.वहीं, इन दिनों सोशल मीडिया पर इस फिल्म के बिहाइंड द सीन (behind the scene) का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
‘लगान’ की पूरी कास्ट कर रही थी गाने की रिहर्सल, आमिर खान ने बीच में कर दी यह गलती

बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान (aamir khan) और अभिनेत्री ग्रेसी सिंह (gracy singh) की फिल्म लगान (lagaan) तो आपको जरूर याद होगी. आशुतोष गोवारिकर (ashutosh gowariker) निर्देशित इस फिल्म रिलीज हुए लगभग 20 साल हो चुके हैं. यह फिल्म साल 2001 में रिलीज हुई थी और फिल्म की कहानी ब्रिटिश राज के समय की है, जो ब्रिटिश सरकार और गांववालों के बीच हुए एक क्रिकेट मैच के इर्द गिर्द बनी है. फिल्म के गाने आज भी लोगों को काफी पसंद है.

वहीं, इन दिनों सोशल मीडिया पर इस फिल्म के बिहाइंड द सीन (behind the scene) का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें फिल्म की पूरी कास्ट एक गाने की रिहर्सल करते हुए नजर आ रही है. दरअसल, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है इसमें लगान की पूरी कास्ट ‘घनन घनन' गाने की रिहर्सल करते हुए नजर आ रही है.  

देखें Video:

फिल्म लगान की इस पुरानी बिहाइंड द सीन वीडियो क्लिप में आप पूरी कास्ट को घनन घनन गाने पर रिहर्सल करते हुए देख सकते हैं. सभी काफी मस्ती में गाने की प्रैक्टिस कर रहे हैं. वीडियो में आप देखेंगे की जब आमिर खान की बारी आती है तो वह गाने की कुछ लाइनें भूल जाते हैं और बच्चों की तरह हंसने लग जाते हैं. लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है और लोग इस वीडियो पर जमकर कमेंट्स भी कर रहे हैं.

Featured Video Of The Day
"दोहरा रवैया क्यें?" - Adani को लेकर KTR का Rahul Gandhi को तीखा पत्र
Topics mentioned in this article