Aamir Khan की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' का ट्रेलर रिलीज होते ही इंटरनेट पर मचा तहलका, इस तरह आ रहे हैं रिएक्शन्स

यह इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक मानी जा रही है. इसके अलावा यह टॉम हैंक्स की ब्लॉकबस्टर फिल्म फॉरेस्ट गंप की आधिकारिक रीमेक है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Aamir Khan की फिल्म को लेकर फैंस एक्साइटेड! इस तरह आ रहे हैं रिएक्शन्स

आमिर खान (Aamir Khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) की बहुप्रतीक्षित फिल्म लाल सिंह चड्ढा (trailer of Laal Singh Chaddha) का ट्रेलर रविवार, 29 मई को आईपीएल के समापन के दौरान लॉन्च किया गया. 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली इस फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन (directed by Advait Chandan) ने किया है. इसे एरिक रोथ (written by Eric Roth) और अतुल कुलकर्णी (Atul Kulkarni) ने लिखा है. इसे इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक माना जा रहा है, सबसे पहले क्योंकि इसमें आमिर खान हैं. दूसरे, यह टॉम हैंक्स की ब्लॉकबस्टर फिल्म फॉरेस्ट गंप (Tom Hanks's blockbuster film Forrest Gump) की आधिकारिक रीमेक है.


आमिर खान (Aamir Khan) के फैंस फिल्म के ट्रेलर रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और जब आईपीएल फाइनल मैच (IPL final match) के दौरान इसे रिलीज किया गया, तो फैंस की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा. आमिर के फैंस फिल्म के ट्रेलर को लाजवाब बता रहे हैं. कई फैंस ने ट्विटर पर इसका ट्रेलर शेयर किया है.

यहां देखें पोस्ट

Advertisement


हालांकि, इंटरनेट का एक वर्ग ऐसा भी है, जिसे ट्रेलर पसंद नहीं आया. ट्रेलर रिलीज के बाद से ही ट्विटर पर #Boycottbollywood ट्रेंड कर रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स इस फिल्म के बहिष्कार को लेकर कई वजह बता रहे हैं, जिनमें भाई-भतीजावाद शामिल हैं. इसके साथ ही महज कुछ लोगों को देशभक्त बताने को लेकर ही यूजर्स विरोध जता रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स कॉपी बता कर इसकी आलोचना कर रहे हैं.
 

Advertisement
Advertisement


बता दें कि आमिर खान (Aamir Khan) ने 3 इडियट्स की अपनी को-एक्टर्स (3 Idiots co-stars) करीना कपूर खान ( Kareena Kapoor Khan) और मोना सिंह (Mona Singh) के साथ 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) में एक बार फिर काम किया है. नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य (Nagarjuna's son Naga Chaitanya) 'लाल सिंह चड्ढा' के साथ ही इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे हैं.

Advertisement

देखें वीडियो- डांस दीवाने जूनियर के सेट पर शिल्पा शेट्टी, नीतू कपूर और नोरा फतेही का दिखा स्टाइलिश लुक

Featured Video Of The Day
Illegal Migrants: अपने घर, देश से उखड़े 12 Crore से ज़्यादा लोगों की समस्या कौन सुनेगा? | NDTV Duniya