कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सिर्फ नाक ढकने के लिए बनाया गया अजीबोगरीब मास्क!

कोरोना (Coronavirus) ने हमें बहुत कुछ सिखाया है. कोरोना के कारण सभी लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा है. वर्तमान समय में मास्क सबसे ज़रूरी चीज़ हो चुका है. कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क का प्रयोग करना बहुत ज़्यादा ज़रूरी हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

कोरोना (Coronavirus) ने हमें बहुत कुछ सिखाया है. कोरोना के कारण सभी लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा है. वर्तमान समय में मास्क सबसे ज़रूरी चीज़ हो चुका है. कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क का प्रयोग करना बहुत ज़्यादा ज़रूरी हो गया है. मगर खाना खाते समय या चाय पीते समय मास्क उतारना ही पड़ता है. इसी समस्या से निजात दिलाने के लिए एक कंपनी ऐसा मास्क बनाया है जो सिर्फ नाक को ही ढक कर रखेगा. सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर वायरल हो गई है. लोग इस मास्क पर ही सवाल उठा रहे हैं.

तस्वीर देखें

मास्क के कारण ही हम कोरोना से बचते हैं. मगर, साउथ कोरिया में कॉस्क (Kosk nose cover mask) नाम का नया मास्क लॉन्च किया गया है जो काफी डिमांड में है. इस मास्क की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है.

रिपोर्ट के मुताबिक, इस मास्क (Mask to cover nose while eating) को एक खास काम के लिए बनाया गया है. कोरोना काल (Corona Pandemic) में जब लोग खाना खाने कहीं बाहर जाते हैं तो उन्हें पूरा मास्क उतार कर ही भोजन करना पड़ता है. मगर अब जिस मास्क का आविष्कार हुआ है ये खाना खाते समय भी लगाया जा सकता है. अब सोचिए कि मार्केट में ऐसा मास्क भी आ चुका है.

Featured Video Of The Day
Jhansi Medical College Fire: पीड़ित परिवार ने सुनाई भयावह रात की कहानी- 'दामाद ने खिड़की तोड़ी'