Social Media Viral Post: सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक तस्वीर वायरल होती रहती है. कुछ तस्वीरें बहुत ही बढ़िया होती हैं, वहीं कुछ तस्वीरें ऐसी होती हैं, जिन्हें देखने के बाद आप पूरी तरह से दंग हो जाते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बहुत ही बढ़िया आर्ट वायरल हुई है. इस आर्ट में देखा जा सकता है कि पत्थरों को जोड़कर एक बेहद सुंदर आर्ट बनाया गया है. लोगों को ये पत्थर पर बना आर्ट बहुत ही ज़्यादा पसंद आ रहा है. इस तस्वीर को देखने के बाद लोग बहुत ही ज़्यादा कमेंट कर रहे हैं.
देखें आर्ट
कहते हैं कि एक आर्टिस्ट को सभी चीज़ों में आर्ट दिखती है. वो आर्ट को अपने अनुसार बनाता है और उसे सजीव कर लेता है. इस तस्वीर को देखने के बाद पहले आप समझेंगे कि छोटे-छोटे पत्थर हैं. बाद में आपको लगेगा कि एक बेहद सुंदर आर्ट है. लोगों को ये आर्ट बहुत ही ज़्यादा पसंद आ रही है.
इस आर्ट को फेसबुक पर शेयर किया गया है. लोग इस आर्ट की तारीफ कर रहे हैं. इसे फेसबुक पर Get Noticed नाम के पेज से शेयर किया गया है. इसे 36 हज़ार से ज्यादा लाइक्स मिले हैं. वहीं इस तस्वीर पर कई लोगों के बेहतरीन कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही सुंदर है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही सही है गुरु.