ऊंची इमारत से छलांग लगाते हुए शख्स ने किया खतरनाक स्टंट, लोग बोले- बस एक गलती, खेल खत्म!

वीडियो देखने वालों के रोंगटे खड़े कर रहा है और लोग इस पर मिलीजुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं. हाल ही में शेयर हुआ ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

इंटरनेट पर अक्सर हैरतअंगेज कारनामों के वीडियोज वायरल होते रहते हैं, ऐसे ही एक वीडियो में एक शख्स को सैकड़ों फीट ऊंची बिल्डिंग से स्टंट करते हुए देखा जा रहा है. वीडियो में शख्स पतली-पतली छड़ों से होकर कूदता हुआ एक ऊंची बिल्डिंग को पार करता दिखता है. वीडियो देखने वालों के रोंगटे खड़े कर रहा है और लोग इस पर मिलीजुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं. हाल ही में शेयर हुआ ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

मौत का खेल!

सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर The Best नाम के अकाउंट से ये 25 सेकंड का वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स सैकड़ों फीट ऊंची एक इमारत से बाहर निकली छड़ों पर छलांग लगाते हुए इस इमारत को मार करता है और फिर दूसरी इमारत पर छलांग लगा देता है. उसके इस कारनामे को उसके साथी हर एंगल से कवर कर रहे हैं. इस तरह का वीडियो शूट कर भले ही शख्स अपनी काबिलियत को साबित करना चाह रहा हो लेकिन इसे देखने वालों के रोंगटे खड़े हो जा रहे हैं और लोग इसे बेहद खतरनाक बता रहे हैं.

लोगों को हुई इस शख्स की चिंता

एक्स पर वीडियो को साढ़े 5 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और लोग मिली जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, एक कदम चूकें और बस इतना ही. कुछ गेम खेलने लायक नहीं हैं. वहीं दूसरे ने लिखा, आश्चर्य नहीं है कि महिलाएं अधिक क्यों जीती हैं. वहीं तीसरे ने लिखा, ये खेल महंगा पड़ जाएगा. वहीं कुछ यूजर्स ने इस शख्स के स्टंट की तारीफ करते हुए इसे अमेजिंग और वंडरफुल बताया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Share Market Update: 5 महीनों में शेयर बाजार औंधे मुंह, अब आगे क्या करें निवेशक?