शख्स ने अनोखे अंदाज़ में अंकल को दी श्रद्धांजलि, उनके कंकाल से बना डाला गिटार - देखें Video

फ्लोरिडा के संगीतकार प्रिंस अपने 'हेवी मेटल म्यूजिक' स्टाइल के लिए काफी लोकप्रिय हैं. इसका श्रेय प्रिंस अपने अंकल को देते हैं. लेकिन, कुछ समय पहले अंकल की मौत हो गई. अकंल को श्रद्धांजलि देने के लिए उन्होंने अंकल के कंकाल का इलेक्ट्रिक गिटार बना डाला.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
शख्स ने अनोखे अंदाज़ में अंकल को दी श्रद्धांजलि, उनके कंकाल से बना डाला गिटार - देखें Video
शख्स ने अनोखे अंदाज़ में अंकल को दी श्रद्धांजलि, उनके कंकाल से बना डाला गिटार

कोई किसी से किस हद तक प्यार कर सकता है, इस बात का अंदाजा लगा पाना बेहद मुश्किल है. हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिन्हें देखकर सभी हैरान है और यह सोच रहे हैं कि भला कोई किसी से इद कदर भी प्यार कैसे कर सकता है. दरअसल, फ्लोरिडा संगीतकार (Florida Musician) प्रिंस मिडनाइट (Prince Midnight) की कुछ तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. जिनमें लोग उन्हें और उनके गिटार (Guitar) को देखकर हैरान हैं और उनकी तस्वीरों और वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं. कई लोगों को तो प्रिंस के गिटार के पीछे की कहानी सुनकर विश्वास ही नहीं हो रहा है, सच्चाई जानने के बाद तो आप को भी इस कहानी पर भरोसा नहीं होगा.

बता दें कि फ्लोरिडा के संगीतकार प्रिंस अपने अनोखे 'हेवी मेटल म्यूजिक' स्टाइल के लिए काफी लोकप्रिय हैं. इस स्टाइल के कारण उन्हें जो लोकप्रियता मिली है उन सब के पीछे का श्रेय प्रिंस अपने अंकल को देते हैं. लेकिन, कुछ समय पहले उनके अंकल की मौत हो गई. जिससे प्रिंस बेहद दुखी हैं और उन्होंने अपने अकंल को अनोखे अंदाज में श्रद्धांजलि देने का फैसला किया. जिसके लिए प्रिंस मिडनाइट ने अपने अंकल के कंकाल का इलेक्ट्रिक गिटार बना डाला.

Advertisement

Advertisement

उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें प्रिंस उस गिटार को बड़ी आसानी से बजाते नजर आ रहे हैं. गिटार के लिए प्रिंस ने कंकाल (Skeleton) को बेस के रूप में इस्तेमाल किया जिसमें स्ट्रिंग, वॉल्युम नॉब, गिटार नेक, जैक, पिकअप और इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड लगा हुआ है. प्रिंस ने इस गिटार की कई तस्वीरें भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं, जो काफी तेजी से वायरल हो रही हैं.

Advertisement

Advertisement

प्रिंस का कहना है कि मैंने अंकल के कंकाल से गिटार बनाने का फैसला लिया था, लेकिन यह बेहद चुनौतीपूर्ण काम था. मैंने इस पर बहुत शोध किया और पता चला कि इससे पहले किसी ने कंकाल से गिटार नहीं बनाया. इसलिए मैंने यह करने का फैसला किया. मैंने इस काम के लिए दो अन्य लोगों से भी बातचीत की थी, लेकिन मेरी योजना सुनकर वे हैरान रह गए.

दरअसल, अंकल की मौत के बाद उनके कंकाल को मेडिकल कॉलेज के छात्रों की प्रैक्टिकल पढ़ाई के लिए दान कर दिया गया था. जब कॉलेज में इसकी जरूरत पूरी हो गई तो उनके परिवाल वाले अंतिम संस्कार के लिए तैयार नहीं थे. ऐसे में प्रिंस ने कुछ इस तरह से अंकल को यादों में बनाए रखने का फैसला किया.

Featured Video Of The Day
Mali Gold Mine Collapse: 48 की मौत |Israel Hamas Ceasefire: America से इजरायल पहुंची हथियारों की खेप
Topics mentioned in this article