सेल्फी के चक्कर में शख्स ने ट्रेन के सामने खड़ा हो गया, फिर हुआ ऐसा, जिसे देख विचलित हो जाएंगे

वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन पूरी स्पीड में है. शख्स हाथ देकर मुस्कुराते हुए सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा है. तभी ट्रेन से उसके हाथ में चोट लग जाती है. इसे देखने के बाद आपका भी मन सेल्फी लेने का नहीं करेगा.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हम पूरी तरह से दंग हो जाते हैं. वहीं कुछ वीडियो ऐसे हैं, जिन्हें देखने के बाद हम विचलित हो जाते हैं. सोशल मीडिया पर अभी हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपका दिल दहल जाएगा. दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स ट्रेन के सामने सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था. ऐसे में उसने ट्रेन के सामने ही अपना एक हाथ दे दिया. इसके बाद जो हुआ वो बहुत ही बुरा हुआ.

देखें वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन पूरी स्पीड में है. शख्स हाथ देकर मुस्कुराते हुए सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा है. तभी ट्रेन से उसके हाथ में चोट लग जाती है. इसे देखने के बाद आपका भी मन सेल्फी लेने का नहीं करेगा.

देखा जाए तो आज के जमाने में लोग सेल्फी लेना बहुत ही ज़्यादा पसंद करते हैं. सोशल मीडिया पर लोग सेल्फी को शेयर भी करते हैं. अच्छी सेल्फी लेने के चक्कर में लोग अपनी जान की परवाह भी नहीं करते हैं. अभी हाल ही में देखा जा सकता है कि कैसे शख्स अपनी जान की परवाह किए बगैर ही सेल्फी लेने लगा.

Advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस वीडियो को शेयर किया गया है. इसे 1000waystod1e नाम के एक्स यूज़र ने शेयर किया है. इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 17 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. इस वीडियो 24 हज़ार से ज़्यादा लाइक्स मिले हैं. वहीं इस वीडियो पर 2 हज़ार से ज़्यादा रिट्वीट देखने को मिल रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?