बड़े प्रेम से जन्मदिन मना रही थी छोटी बच्ची तभी दोस्त ने मोमबत्ती बूझा दी, फिर उसके बाद जमकर हुई लड़ाई

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक बच्ची बड़े ही प्रेम से जन्मदिन मना रही है. जन्मदिन के दौरान उसके पास में खड़ी दूसरी बच्ची उससे पहले मोमबत्ती बुझा देती है. इस बात से बर्थडे गर्ल को गुस्सा आता है और जमकर उसकी कुटाई कर देती है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद लोग पूरी तरह से हंस रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

कहा जाता है कि छोटे बच्चे मन के सच्चे होते हैं. उन्हें ईश्वर का रूप कहा जाता है. जन्मदिन के मौके पर बच्चे काफी ज्यादा उत्सुक होते हैं. ऐसे में वो कई बार ऐसी हरकतें कर देते हैं, जिन्हें देखने के बाद हमें हंसी आ जाती है. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्ची बहुत ही प्रेम से अपना जन्मदिन मना रही थी तभी बर्थडे में आए एक दूसरी बच्ची ने उससे पहले मोमबत्ती बुझा दी. ये देखने के बाद बच्ची को काफी गुस्सा आ गया और उसने दूसरी बच्ची की जमकर क्लास लगा दी. सोशल मीडिया पर यह प्यारा वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

देखें वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक बच्ची बड़े ही प्रेम से जन्मदिन मना रही है. जन्मदिन के दौरान उसके पास में खड़ी दूसरी बच्ची उससे पहले मोमबत्ती बुझा देती है. इस बात से बर्थडे गर्ल को गुस्सा आता है और जमकर उसकी कुटाई कर देती है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद लोग पूरी तरह से हंस रहे हैं. 

देखा जाए तो बच्चों में बर्थडे को लेकर उत्साह देखने को मिलता रहता है. अपने जन्मदिन पर सेलिब्रेट तो करते ही हैं साथ ही साथ दूसरों के जन्मदिन को भी अपना समझ लेते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे छोटी बच्ची के जन्मदिन के मौके पर एक लड़की ने पानी फेर दिया. इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया है. वायरल हो रहे इस वीडियो को crazyclipsonly नाम के ट्विटर यूज़र ने शेयर किया है. इसे 25 लाख से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- गलती किसकी है? एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही हंसी आ रही है.

Featured Video Of The Day
Society में Stray Dogs का आतंक, Supreme Court के आदेश पर क्या बोले वहां के लोग? | Delhi NCR | Dogs