17 पोतों की दादी को 15 साल के बच्चे से हुआ प्यार, दोनों बहुत जल्द शादी करने वाली है

चेरिल के 17 पोते-पोतियां हैं. इसके बावजूद भी वो कुरान से प्यार करती हैं. उनके प्यार के कई दुश्मन भी हैं. सोशल मीडिया पर बहुत सारे निगेटिव कमेंट्स भी करते हैं, मगर दोनों को कोई फर्क नहीं पड़ता है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
चेरिल के 17 पोते-पोतियां हैं. इसके बावजूद भी वो कुरान से प्यार करती हैं.

कहते हैं प्यार की कोई उम्र नहीं होती है. ये एक ऐसी चीज़ है जो न उम्र देखती है और ना ही मज़हब. ये एक ऐसी चीज़ है, जो किसी से कभी भी हो जाती है. ये तो कभी भी किसी को किसी से भी हो जाता है (Amazing Love Story). इस बात को साबित करते हैं अमेरिका 24 वर्षीय कुरान मैककैन और 61 साल की चेरिल मैकग्रेगोर. दोनों के बीच 37 साल उम्र का फासला है, मगर प्यार बरकरार है. dailymail की एक रिपोर्ट के अनुसार, 15 साल की उम्र में चेरिल की मुलाक़ात कुरान से हुई थी, तब से चेरिल को कुरान से प्यार हो गया, जो अभी तक जारी है. दोनों इंटरनेट की दुनिया के सबसे रोमांटिक कपल हैं. दोनों अपने प्यार को टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर शेयर करते हैं.

पहले आप ये वीडियो देखिए

चेरिल के 17 पोते-पोतियां हैं. इसके बावजूद भी वो कुरान से प्यार करती हैं. उनके प्यार के कई दुश्मन भी हैं. सोशल मीडिया पर बहुत सारे निगेटिव कमेंट्स भी करते हैं, मगर दोनों को कोई फर्क नहीं पड़ता है. dailymail के मुताबिक चेरिल ने अपने प्यार का इज़हार कुरान से सबसे पहले किया था, जिसे कुरान से स्वीकार भी कर लिया. दोनों को एक दूसरे से बेहद प्यार भी है. सोशल मीडिया पर कई रोमांटिक तस्वीरें शेयर भी करते हैं.

लोगों की परवाह नहीं
दोनों ने साथ मिलकर एक एडल्ट साइट भी बनाई है, इस साइट के ज़रिए दोनों पैसे कमाते हैं.अपने रिश्ते के बारे में चेरिल बताती हैं कि दोनों को एक दूसरे से बेहद प्यार है. दोनों अपनी ज़िंदगी में बेहद ख़ुश हैं, अब जल्द ही दोनों शादी भी करने वाले हैं. कहा भी जाता है प्यार किया नहीं जाता हो जाता है. इसका उदाहरण अमेरिका के ये कपल हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?
Topics mentioned in this article