डिलीवरी से कुछ घंटे पहले तक ऑफिस में काम करती रहीं जयपुर की महापौर, बेटे के जन्म पर बोलीं - ‘कर्म ही पूजा है’

जयपुर की मेयर ने महिलाओं के लिए एक बड़ी मिसाल पेश की है. जयपुर नगर निगम (ग्रेटर) की महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने गुरुवार को एक बच्चे को जन्म दिया है. खास बात यह है कि वह अपनी डिलीवरी के कुछ घंटों पहले तक काम कर रही थीं.

Advertisement
Read Time: 5 mins

जयपुर की मेयर ने महिलाओं के लिए एक बड़ी मिसाल पेश की है. जयपुर नगर निगम (ग्रेटर) की महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर (Jaipur Nagar Nigam (Greater) Mayor Dr Somya Gurjar) ने गुरुवार को एक बच्चे को जन्म दिया है. खास बात यह है कि वह अपनी डिलीवरी के कुछ घंटों पहले तक काम कर रही थीं. जिसकी वजह से उन्होंने इस बात को साबित कर दिखाया है कि कर्म ही पूजा है "Work is Worship!". बता दें कि गुरुवार की सुबह 5.14 बजे बच्चे को जन्म देने से पहले, उन्होंने बुधवार को देर रात तक काम किया.

सौम्या ने गुरुवार सुबह खुद एक ट्वीट करते हुए कहा, “काम ही पूजा है! देर रात तक निगम ऑफिस में मीटिंग ली, प्रसव पीड़ा शुरू होने पर रात 12:30 बजे कुकुन हॉस्पिटल में भर्ती हुई और सुबह 5.14 पर परमपिता परमेश्वर की कृपा से एक पुत्र को जन्म दिया. मैं और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.”

उनके इस पोस्ट पर अबतक 10 हजार से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं और लोग उन्हें लगातार बधाईयां दे रहे हैं.

हिंदी अखबार पत्रिका में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, डॉ. गुर्जर ने घर के लिए निकलने से पहले बुधवार रात 9 बजे तक काम किया. सुबह 5.14 बजे एक स्वस्थ बच्चे को देने के बाद उन्होंने 7.40 बजे ट्विटर पर इस खबर की जानकारी दी.

Featured Video Of The Day
Nitin Gadkari को Election से पहले मिला था 'Prime Minister' का ऑफर, कौन था वो विपक्षी नेता?