इस तस्वीर में कहीं खो गया कुत्ता, अगर आपकी नज़रें हैं तेज़ तो 10 सेकंड में खोज दें

इस तस्वीर में आपको एक कुत्ता दिख रहा होगा, मगर सच्चाई है कि इसमें कुत्ता नहीं है या फिर हो सकता है. आपको क्या लगता है. इस तस्वीर को जूम करिए. आपको एक हिंट देते हैं. दरअसल, जो कुत्ता है वो सफेद रंग का है. अब तो खोजिए. थोड़ा लेफ्ट जूम करिए थोड़ा राइट जूम करिए.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

Optical Image:  सोशल मीडिया पर रोज कोई न कोई फोटो वायरल होती रहती है. कई बार फोटो बहुत ही प्रेरक होती है तो कई बार ऐसा होता है कि फोटो देखकर दिमाग हिल जाता है. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे देखने के बाद आपको बताना पड़ेगा कि कुत्ता कहां है. दरअसल, जो तस्वीर वायरल हो रही है उसमें एक कुत्ता छिपा हुआ है. लोगों को ये कुत्ता नहीं मिल रहा है. अगर आपकी नज़रें हैं तो तेज़ तो छिपे कुत्ते को खोजिए.

तस्वीर देखें

इस तस्वीर में आपको एक कुत्ता दिख रहा होगा, मगर सच्चाई है कि इसमें कुत्ता नहीं है या फिर हो सकता है. आपको क्या लगता है. इस तस्वीर को जूम करिए. आपको एक हिंट देते हैं. दरअसल, जो कुत्ता है वो सफेद रंग का है. अब तो खोजिए. थोड़ा लेफ्ट जूम करिए थोड़ा राइट जूम करिए.

तस्वीर फिर से देखिए

हमको मालूम था कि आप नहीं खोज पाएंगे. इसलिए हमने लाल रंग का एक घेरा बना दिया ताकि आप तस्वीर में छिपे कुत्ते को खोज सकें. एक बात और... इस स्टोरी को आप अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें. फिलहाल हम आपको ऐसी ही कुछ स्टोरी दे रहे हैं, जिन्हें आपको सॉल्व करना है.

तस्वीर में जिसे आप कुत्ता समझ रहे हैं, दरअसल उसकी सच्चाई है कुछ और, 5 सेकंड में सच बताएं

अगर नज़रें हैं आपकी साफ़ तो 10 सेकंड में बताइए जंगल में कहां छिपा है लंबू जिराफ

वीडियो देखें- "आप कब रिटायर होंगे?": जब फेडरर सीनियर ने रोजर से NDTV पर पूछा था कठिन सवाल (Aired: December, 2014)

Featured Video Of The Day
Avadh Ojha Sir Joins AAP: Liquor Scam में Kejriwal Jail गए, फिर भी ओझा सर के मन को क्यों भाए?