चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया कुत्ता, तो दिखाई ऐसी मासूमियत, चेहरा देख लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन्स

सोशल मीडिया पर एक प्यारे से डॉगी की फोटो वायरल हो रही है, जिसमें वह काफी मासूम सा नजर आ रहा है. लेकिन इस फोटो में वह अपनी कौन सी गलती को छुपाने की कोशिश कर रहा है, आप इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं लगा पाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया कुत्ता, तो दिखाई ऐसी मासूमियत, चेहरा देख लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन्स

इस बात में कोई शक नहीं कि कुत्ते हमारे अच्छे साथी हैं. अगर हम उनसे प्यार करते हैं, तो वे हमारा हमेशा साथ देते हैं और हमारी रक्षा करते हैं. लेकिन कई बार हम उन्हें इतना प्यार दे देते हैं कि वह हमें अपनी कुछ हरकतों से परेशान भी करने लगते हैं. सोशल मीडिया पर एक प्यारे से डॉगी की फोटो वायरल हो रही है, जिसमें वह काफी मासूम सा नजर आ रहा है. लेकिन इस फोटो में वह अपनी कौन सी गलती को छुपाने की कोशिश कर रहा है, आप इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं लगा पाएंगे.

देखें Photo:

दरअसल, फोटो में दिखाई दे रहा यह मासूम सा डॉगी उस वक्त ऐसे एक्सप्रेशंस दे रहा था, जब वह चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया. इस फोटो के सोशल मीडिया पर डॉ. सुलभा अरोड़ा ने शेयर किया है. डॉगी की फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, "कल रात एक चोर ने ड्रेसर से माँ की एक लिपस्टिक चुरा ली और इसके भाग गया लेकिन सौभाग्य से हमने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया." कुत्ते की यह मासूम सी फोटो सभी को बहुत पसंद आ रही है और लोग इसपर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं.

Advertisement

Advertisement

9 फरवरी को शेयर की गई इस फोटो पर अबतक 2 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. लोग लगातार इस कुत्ते की मासूम फोटो पर अपने प्यारे-प्यारे कमेंट्स कर रहे हैं. कुछ लोग अपने कुत्ते के बारे में भी ऐसे प्यारी बातें शेयर कर रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Assembly Election: Nitish Kumar की अगुवाई में बिहार में चुनावी लड़ेगी NDA
Topics mentioned in this article