तस्वीर में छिपा है एक ख़तरनाक बाघ, लेकिन लोग खोज नहीं पा रहे हैं, 17 सेकंड में खोज कर दिखाएं

वायरल हो रही इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर tauseef_traveller नाम के यूजर ने शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में पूछा है- 1,2,3 या 4 में से आपको किस फ्रेम में बाघ दिखाई दे रहा है ? तस्वीरों की ये सीरीज कैमरे में कैद करने के लिए फोटोग्राफर को लगभग एक घंटे तक इंतजार करना पड़ा.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins

सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. इन तस्वीरों को देखने के बाद हम पूरी तरह से दंग हो जाते हैं. कई बार तो तस्वीरें ऐसी होती हैं, जिन्हें देखने के बाद हम पूरी तरह से चौंधिया जाते हैं. हमारे दिमाग का कैमिकल लोचा हो जाता है. सोशल मीडिया पर इस फोटो को देखकर लोगों का दिमाग घूम रहा है. क्योंकि इस तस्वीर में एक बाघ छिपा है, जिसे खोजने के लिए लोगों को काफी मेहमत करनी पड़ रही है. वैसे तो आपको इस तस्वीर में सिर्फ हरे भरे पेड़ पौधे ही नजर आ रहे होंगे, लेकिन जब आप ध्यान से एस फोटो को देखेंगे तो आपको इन्हीं पेड़ पौधों के बीच छिपा एक बाघ भी नजर आएगा. तो अगर आपकी नज़रें तेज़ हैं, तो करिए मेहनत और बताइए कि आपको वो बाघ कहां दिखाई दे रहा है. वैसे आपको 17 सेकंड के अंदर ही खोजना है.

देखें तस्वीर

वायरल हो रही इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर tauseef_traveller नाम के यूजर ने शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में पूछा है- 1,2,3 या 4 में से आपको किस फ्रेम में बाघ दिखाई दे रहा है ? तस्वीरों की ये सीरीज कैमरे में कैद करने के लिए फोटोग्राफर को लगभग एक घंटे तक इंतजार करना पड़ा.

Advertisement

अगर पहली स्लाइड में आपको बाघ नजर आ गया तो समझिए आपकी नज़रे सच में काफी तेज़ हैं. एक बात जो सबके लिए जरूर है, वो ये कि आपमें से जो लोग भी बाघ को नहीं ढूंढ पाए, उनकी आंखे कमजोर हैं इसलिए वो अपनी नजरें तेज करने के लिए पौष्टिक चीजें खाए, ताकि आपकी आंखे बारीक चीजों को भी देख सकें.

Advertisement

वीडियो देखें- 7 लाख नौकरियां, देश की GDP में 6800 करोड़ का सालाना कंट्रीब्यूशन कर रहे YouTube क्रिएटर

Featured Video Of The Day
Election Results: आखिर हर चुनाव में Rahul Gandhi क्यों हो जाते हैं फिसड्डी? आंकड़ों से समझिए