Muzaffarpur ATM News: बिहार के मुजफ्फरपुर के एक 14 साल के बच्चे की उस वक्त खड़े-खड़े लॉटरी खुल गई, जब उसने अपने एटीएम से 500 रुपये निकाले और जब उसने बैलेंस चेक किया तो उसकी आंखें फटी की फटी रह गई. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, मुजफ्फरपुर जिले के सकरा प्रखंड के चंदन पट्टी के निवासी सैफ अली 500 रुपये निकालने के लिए साइबर कैफे पहुंचा था. सैफ अली ने जब कैफे वाले से अपने अकाउंट में बैलेंस चेक कराया तो दोनों के होश उड़ गए. थोड़ी देर बाद कैफे वाले ने फिर से सैफ अली का अकाउंट चेक किया तो फिर वहीं चौंकाने वाली रकम स्क्रीन पर नजर आई. एक बार फिर कैफे वाला और सैफ अली को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ. इसके बाद सैफ अली दौड़ा-दौड़ा अपनी मां के पास गया और सारी आपबीती बताई.
14 साल का बच्चा बन गया करोड़पति
दरअसल, जब 9वीं छात्र के इस बच्चे ने अकाउंट बैलेंस चेक कराया तो उसमें 87 करोड़ 65 लाख रुपये का बैलेंस शो हुआ. वहीं, जब इस लड़के ने यह बात अपनी मां को बताई तो उसकी मां ने गांव के एक लड़के को इसके बारे में बताया. इधर, सैफ बैंक स्टेटमेंट के लिए कस्टमर सर्विस स्टेटमेंट के लिए गया तो पता चला कि उसके अकाउंट में मौजूद कथित बैलेंस वापस हो चुका है और उसके अकाउंट में बस 532 रुपये ही बचे थे. वहीं, बैंक ने उसका खाता भी फ्रीज कर दिया. यह पूरा मामला 5 घंटे के अंदर का है.
साइबर फ्रॉड का अंदेशा
इस मामले में सैफ और उसकी मां ने कोई शिकायत नहीं दी है. वहीं, सैफ के अकाउंट में इतनी बड़ी रकम किसने और कब भेजी और यह रकम वापस कहां गई अभी कुछ भी पता नहीं चला है. वहीं, सवाल बना हुआ है कि छात्र के अकाउंट में इतनी बड़ी राशि आई कैसे. वहीं, साइबर डीएसपी सीमा देवी ने बताया कि हो सकता है कि बच्चे के अकाउंट का इस्तेमाल साइबर फ्रॉड के लिए किया गया हो, जिससे यह रकम उसके अकाउंट में आई हो. लेकिन सैफ और उसकी मां ने इस रकम को लेकर साइबर पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है.
14 साल का बच्चा बना करोड़पति! ATM से निकाले 500 रुपये, बैलेंस देखा तो फटी रह गई आंखें
बिहार में एक 9वीं कक्षा के छात्र ने जब एटीएम से 500 रुपये निकालने के बाद बैलेंस चेक किया तो उसके पैरों तल जमीन खिसक गई.
विज्ञापन
Read Time:
2 mins
14 साल के बच्चे के अकाउंट में आए करोड़ों रुपए, देख परिवार रह गया सन्न
Featured Video Of The Day
India-Canada Relations: भारत से बेवजह विवाद खड़े करके क्या मिला जस्टिन ट्रूडो को? | NDTV Duniya
Topics mentioned in this article