90 साल की इस महिला ने 5वीं बार कुंभ में किया स्नान, बोलीं- जवाहरलाल नेहरू के समय से आ रही हूं

महाकुंभ में पहुंची एक 90 साल से अधिक की महिला ने इस बार की व्यवस्था को बेहद दुरुस्त बताया है और प्रशासन की जमकर तारीफ भी की है. महिला ने बताया कि ये उनका 5वां कुंभ है. इसके पहले वह चार बार और कुंभ मेले में स्नान कर चुकी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
90 साल की बुजुर्ग महिला ने महाकुंभ की व्यवस्था को बताया- अब तक का बेस्ट

प्रयागराज में संगम तट पर लगे महाकुंभ मेले में मंगलवार रात मचे भगदड़ के बाद मेले में प्रशासन की ओर से की गई व्यवस्थाओं को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. इस बीच एक वीडियो सामने आया है, जो सकारात्मक पहलू सामने ला रहा है. महाकुंभ में पहुंची एक 90 साल से अधिक की महिला ने इस बार की व्यवस्था को बेहद दुरुस्त बताया है और प्रशासन की जमकर तारीफ भी की है. महिला ने बताया कि ये उनका पांचवां कुंभ है. इसके पहले वह चार बार और कुंभ मेले में स्नान कर चुकी हैं. इतना ही नहीं महिला ने ये भी दावा किया कि वह जवाहरलाल नेहरू के समय से कुंभ में स्नान करती आई हैं

‘कोई दिक्कत नहीं है'

बुजुर्ग महिला ने NDTV से बातचीत में बताया कि उनकी उम्र 90 साल से अधिक है और ये उनका 5वां कुंभ है. महिला से ये पूछे जाने पर कि आज वह इतनी भीड़-भाड़ में क्यों आईं हैं? उन्होंने कहा कि उन्हें कोई दिक्कत नहीं हुई. वह गंगा मईया का दर्शन करने आईं हैं. उन्होंने प्रशासनिक व्यवस्था की तारीफ करते हुए कहा कि, बहुत अच्छी व्यवस्था है, उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

‘पहले हुई थी भगदड़'

महिला ने ये भी दावा किया कि वह जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी के प्रधानमंत्री काल से कुंभ में स्नान करती रही हैं. महिला ने बताया कि, जवाहरलाल नेहरु के प्रधानमंत्री रहते हुए जब कुंभ मेला लगा था, तो भी भगदड़ हुई थी. इंदिरा गांधी के समय को लेकर भी उन्होंने ऐसा ही दावा किया. महिला ने कहा कि पिछले चार कुंभ में उन्होंने ऐसी बढ़िया व्यवस्था नहीं देखी.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- तस्वीर में छिपे चेहरे को 10 सेकंड में ढूंढने का है चैलेंज

Featured Video Of The Day
Trump Vs Zelenskyy: किसने कहा, Europe को Russia के हमले के लिए तैयार रहना चाहिए? | NDTV Xplainer
Topics mentioned in this article