7 साल के बच्चे ने पुलिस को कहा 'पापा ने मुझे मारा है', फिर पुलिस ने कुछ ऐसा किया, जो सबक है

दरअसल,  The South China Morning Post की एक खबर के अनुसरा, चीन के झेंजियांग प्रांत के रहने वाले 7 साल के लिशुई नाम के बच्चे ने पुलिस से शिकायत की कि उसके पिता ने उसे मारा है. जब पुलिस ने छानबीन की तो मामला कुछ और ही निकला. पुलिस ने बताया कि बच्चे ने होमवर्क के डर से ऐसा किया है.

Advertisement
Read Time: 5 mins

स्कूल जाना बच्चों को बिल्कुल पसंद नहीं है. स्कूल में पढ़ाई होती है, टीचर होमवर्क देते हैं फिर परीक्षा होती है और उसके बाद रिजल्ट आता है. हालांकि, जीवन के लिए ये बेहद जरूरी है. बच्चे पढ़ाई से बचने के लिए कई बहाने बनाते हैं. कुछ बच्चों के बहाने इतने खतरनाक हो जाते हैं, जो चौंकाते हैं. अभी हाल ही में चीन के रहने वाले (Police Investigate Boy's Claim Of Domestic Violence) एक 7 साल के बच्चे ने अपने पिता पर पीटने का आरोप लगाया है.

दरअसल,  The South China Morning Post की एक खबर के अनुसरा, चीन के झेंजियांग प्रांत के रहने वाले 7 साल के लिशुई नाम के बच्चे ने पुलिस से शिकायत की कि उसके पिता ने उसे मारा है. जब पुलिस ने छानबीन की तो मामला कुछ और ही निकला. पुलिस ने बताया कि बच्चे ने होमवर्क के डर से ऐसा किया है.

चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बच्चा पुलिस को बताता है कि उसके पिता ने पीटा है. हालांकि, पुलिस ने जानकारी दी कि स्कूल के होमवर्क के डर से बच्चे ने ऐसा बहाना बनाया है. पुलिस ने दरियादिली दिखाते हुए मामला को आगे नहीं बढ़ाया. बच्चे के साथ प्रेमपूर्वक बात करके समझाया.

Featured Video Of The Day
Exit Poll Results 2024 | नतीजों से पहले ही Jammu Kashmir में सरकार बनाने में जुटी BJP