पंजों को उल्टा कर महिला ने तोड़ा विश्व रिकॉर्ड, आगे का पंजा पीछे और पीछे का आगे, देख फटी की फटी रह जाएंगी आंखें!

Women Flip Her Feet: 32 वर्षीय केल्सी ग्रब अपने दोनों पंजों को लगभग 180 डिग्री तक तक घुमा लेती हैं, जो यकीनन हैरान कर देने वाला है. उनके इस कारनामे को देखकर लोग दांतों तले उंगली दबा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

32 Year Old US Woman Breaks World Record: दुनियाभर में ऐसे कई लोग हैं, जो प्रतिभा के धनी हैं. वहीं कई लोग ऐसे भी हैं, जो अपने हुनर से लोगों को हैरत में डाल देते हैं. हाल ही में एक ऐसी ही 32 साल की महिला अपने हैरतअंगेज हुनर से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है. 32 वर्षीय केल्सी ग्रब अपने दोनों पंजों को लगभग 180 डिग्री तक तक घुमा लेती हैं, जो यकीनन हैरान कर देने वाला है. उनके इस कारनामे को देखकर लोग दांतों तले उंगली दबा रहे हैं.

बता दें कि हाल ही में न्यू मैक्सिको की 32 वर्षीय केल्सी ग्रब ने अपने पंजों को 171.4 डिग्री तक घुमाकर एक नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं. जो काम आम आदमी के लिए नामुमकिन है, वो काम केल्सी ग्रब के लिए बड़ा ही आसान है. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि, महिला ने अपने दोनों पैरों के पंजों को पूरा रोटेट कर रखा हैं. तस्वीर में आगे का पंजा पीछे और पीछे का पंजा आगे देखा जा सकता है.

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स को केल्सी ग्रब ने बताया कि, उन्हें अपने रिकॉर्ड के बारे में तब पता चला, जब उनके एक सहयोगी ने इसके बारे में कहीं पढ़ा. उन्‍होंने आगे बताया कि, मैं अभी-अभी लाइब्रेरी से आ रही हूं. वहां खबर थी कि एक मह‍िला अपने दोनों पैरों को फ्ल‍िप कर लेती है. मैनें उसके कंधे पर हाथ रखा और कहा, ऐसा लगता है कि मैं भी ऐसा कर सकती हूं. मुझे हमेशा से पता था कि मेरा पांव काफी लचीला है. लेकिन इतना ज्‍यादा इसका अंदाजा नहीं है. आख‍िरकार मैंने यह नया रिकॉर्ड अपने नाम कर ही लिया. मुझे इसके लिए कोई खास तैयारी नहीं की है. 
 

Advertisement

Met Gala 2023: आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा, ईशा अंबानी ने रेड कार्पेट पर बिखेरा जलवा

Featured Video Of The Day
US Elections 2024: Donald Trump या Kamala Harris, अगले 4 साल White House में किसका राज?