34 करोड़ की लग्जरी यॉट में पार्टी कर रहे थे इनफ्लुएंसर्स, डूबी नैया, मियामी में बड़ा हादसा

यॉट जब एकदम वर्टिकल हो गई, तो उस पर मौजूद सभी पैसेंजर्स और क्रू मेंबर डेक पर भागे. तुरंत कोस्ट गार्ड को सूचना दी गई और एक प्राइवेट बोट की मदद से सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Lamborghini यॉट का टाइटैनिक मोमेंट, कोस्ट गार्ड ने बचाई जान, यॉट में सवार थे 30 इनफ्लुएंसर्स

Miami Yacht Sinks With 30 Influencers On Board: मियामी बीच (Miami Beach) पर एक लग्जरी यॉट पार्टी (luxurious Lamborghini Tecnomar yacht) तब तबाही में बदल गई, जब करीब 30 सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स (30 bikini-clad influencers) ने एक 5 लोगों की क्षमता वाली Lamborghini Tecnomar Yacht को ओवरलोड कर दिया. ये यॉट करीब 4 मिलियन डॉलर (लगभग 34 करोड़ रुपये) की है. समुद्र में फोटोशूट और पार्टी का सपना देखते इनफ्लुएंसर्स को उस वक्त तगड़ा झटका लगा, जब यॉट एक ओर झुकने लगी और धीरे-धीरे डूबने लगी.

32 लोगों को डूबती यॉट से सुरक्षित निकाला गया (Coast Guard Rescue)

घटना फ्लोरिडा के Star Island के पास शाम 5 बजे के करीब हुई. यॉट जब एकदम वर्टिकल हो गई, तो उस पर मौजूद सभी पैसेंजर्स और क्रू मेंबर डेक पर भागे. तुरंत कोस्ट गार्ड को सूचना दी गई और एक प्राइवेट बोट की मदद से सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया. इस दौरान कोई भी घायल नहीं हुआ. कोस्ट गार्ड के मुताबिक, 32 लोगों को डूबती यॉट से सुरक्षित निकाला गया. Rachel Miller (जो इस घटना की चश्मदीद थीं) ने बताया कि, 'हमने देखा कि कई पुलिस बोट्स वहां थीं और एक यॉट पूरी तरह से पानी में उलटी हो गई थी.'

यहां देखें वीडियो

Advertisement

बचाव में भी पार्टी मूड (Yacht Party Disaster)

इस डरावनी घटना के बावजूद इनफ्लुएंसर्स का पार्टी मूड खत्म नहीं हुआ. वायरल हो रहे वीडियो में देखा गया कि बचाव बोट पर भी कई लोग हंसते, नाचते और सेल्फी लेते नजर आए. एक वीडियो में Regan Hartley (जो कि पूर्व Miss America कंटेस्टेंट रह चुकी हैं) एक महंगी tequila की बोतल (लगभग ₹30,000) को कसकर पकड़े नजर आईं. वहीं एक अन्य महिला बचाव के दौरान अपना MacBook पकड़े रही. किसी ने मजाक में कहा, 'महिलाएं और बच्चे पहले.' फिलहाल, यॉट के मालिक की पहचान नहीं हो सकी है. सोशल मीडिया पर इस पूरी घटना के वीडियो वायरल हो चुके हैं और लोग इस अजीबोगरीब हादसे पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें: - संमदर के बीच है ये नुकीला रहस्यमयी टापू

Featured Video Of The Day
MHA ने कई राज्यों को मॉक ड्रिल के निर्देश दिए | Pahalgam Terror Attack Updates