लिफ्ट में फंसे 3 दोस्त, फिर गर्दन तक पहुंचा बाढ़ का पानी, VIDEO देख अटक जाएंगी सांसें

वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे देखते ही देखते 3 लोग पानी से भरी लिफ्ट में फंस जाते हैं, ये मंजर बेहद डरावना था.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
लिफ्ट बन गई तालाब, फंस गए लोग

सोचिये आप लिफ्ट में फंस जाते हैं और उसमें गर्दन तक पानी भर जाता है. ये मंजर कितना भयानक और डरावना होगा. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं, जो आपकी रूह कंपा देगा. वीडियो में 3 युवा पानी से भरी लिफ्ट में फंस जाते हैं. लिफ्ट में गर्दन तक भरे पानी के बीच तीनों इधर से ऊधर तैरते हुए जाते नजर आते हैं. 

लिफ्ट में भरा बाढ़ का पानी

इस वीडियो को एक यूजर्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. उसने पोस्ट में लिखा है कि, ओमाहा में शनिवार रात 3 दोस्त पानी से भरी लिफ्ट में फंस जाते हैं. वो तीनों दोस्त अपार्टमेंट में बाढ़ से हुए नुकसान की जांच कर रहे थे, तभी अचानक से लिफ्ट नीचे गिर गई और उसमें पानी भरने लगा. धीरे-धीरे लिफ्ट में छाती तक पानी आ गया. तभी उन्होंने अपनी जान बचाने के लिए एक अन्य दोस्त को कॉल किया. उनकी किस्मत अच्छी रही कि उनके दोस्त ने जल्द ही लिफ्ट का गेट खोल दिया और वो बच गए.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

तीन साल पुराना वीडियो

दरअसल, ये वीडियो 7 अगस्त 2021 का है. जब अमेरिका के ओमाहा शहर में बाढ़ आई थी, तब वहां कुछ ही घंटों में 5 इंच तक बारिश दर्ज हुई थी. ओमाहा शहर निचली जगह पर बसा हुआ है, जिससे बाढ़ का पानी अपार्टमेंट्स में भर गया था. वीडियो को इंस्टाग्राम पर sachkadwahai नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. अब तक वीडियो को 512 लोग लाइक कर चुके हैं. लोग इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर्स ने लिखा कि, यह बहुत ही डरावना है. अच्छा है कि वो जिंदा है. एक अन्य यूजर्स ने कमेंट किया कि, बिल्कुल डरावना तूफान था. वहीं एक यूजर ने लिखा कि, एक और डर मिट गया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Bangladesh News: North East के लिए नया रास्ता! Bangladesh को करारा जवाब
Topics mentioned in this article