Read more!

सिर्फ 3 फीट चौड़ी जमीन पर तान दिया तीन मंजिला मकान, वीडियो देख लोग बोले- किसने बनाया ये मुजस्समा

हैरान कर देने वाले इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, महज 3 फीट चौड़ी जमीन पर एक ऐसा घर बनाया गया है, जिसे देखकर आप भी यही कहेंगे- किसने बनाया ये मुजस्समा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
छोटे से घर ने मचाया सोशल मीडिया पर तहलका, लोग बोले- ये कैसे मुमकिन है?

Three Feet Wide House Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अनोखा और बेहद संकरा घर चर्चा का विषय बना हुआ है. इस घर की खास बात यह है कि यह महज तीन फीट चौड़ा है और इसका गुलाबी रंग इसे और भी आकर्षक बना देता है. वीडियो वायरल होते ही नेटिज़न्स इस घर को देखकर हैरान हैं और तरह-तरह के सवाल पूछ रहे हैं, "क्या इसमें कोई सच में रह सकता है?"  

3 फीट चौड़े इस घर का वीडियो वायरल (bizarre house viral video)

इस वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे यह घर बेहद संकरी जगह में बनाया गया है. बाहर से देखने पर यह घर किसी खिलौने जैसा लगता है, लेकिन अंदर की संरचना ने सभी को चौंका दिया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि इस गुलाबी रंग के घर की बनावट काफी अलग है और इसमें सीमित जगह के बावजूद एक छोटा कमरा, सीढ़ियां और जरूरी सुविधाएं मौजूद हैं. हालांकि, इसकी संकरी चौड़ाई देखकर लोग सोचने पर मजबूर हो गए हैं कि इसमें कोई कैसे रह सकता है.  

Advertisement

यहां देखें वीडियो

Advertisement

सोशल मीडिया पर मजेदार प्रतिक्रियाएं (3 Feet Wide House)

जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, लोगों ने इस पर दिलचस्प कमेंट्स करने शुरू कर दिए. कुछ लोग इस घर को "आर्किटेक्चर का चमत्कार" बता रहे हैं, तो कुछ इसे "अब तक का सबसे अनोखा घर" कह रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "ये घर तो मुझसे भी पतला है." दूसरे ने कहा, "यह घर देखकर मुझे अपनी फ्लैट की जगह बहुत बड़ी लगने लगी." तीसरे यूजर ने मजाक में लिखा, "इस घर में रहने वाले लोगों को रोज साइडवेज चलना पड़ता होगा." एक और यूजर ने पूछा, "अगर यह घर तीन फीट चौड़ा है, तो इसमें फर्नीचर कैसे फिट होता होगा?"  

छोटे घरों का बढ़ता ट्रेंड (Tiny House Trend)

हाल के वर्षों में छोटे और कॉम्पैक्ट घरों का ट्रेंड बढ़ा है. लोग अब 'टाइनी हाउस मूवमेंट' की ओर आकर्षित हो रहे हैं, जहां सीमित जगह में सुविधाजनक घर बनाए जाते हैं. हालांकि, यह तीन फीट चौड़ा घर इस ट्रेंड को एक नए स्तर पर ले गया है. यह अनोखा घर भले ही रहन-सहन के हिसाब से चुनौतीपूर्ण लगे, लेकिन यह सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. लोग इसे देख हैरान हैं और इसकी अनूठी डिजाइन की तारीफ कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें:- सूर्य को अकेले निगल सकता है ये ब्लैक होल

Featured Video Of The Day
Delhi Election Results 2025: Arvind Kejriwal और Parvesh Verma में कांटे की टक्कर