Happy New Year 2021 Status: नए साल पर कुछ ऐसा होना चाहिए आपके फेसबुक और WhatsApp का स्‍टेटस

New Year 2021 Status: नए साल 2021 में सभी के व्हाट्सऐप (whatsapp) और फेसबुक स्टेटस ( Facebook Status) पर एक जैसी फोटोज़ और स्टेटस लगे होंगे. यहां दिए जा रहे स्टेटस पर एक नज़र डालिए.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Happy New Year 2021 Status: नए साल पर कुछ ऐसा होना चाहिए आपके फेसबुक और WhatsApp का स्‍टेटस

New Year 2021 Status: नए साल 2021 में सभी के वॉह्सऐप (whatsapp)  और फेसबुक स्टेटस ( Facebook Status) पर एक जैसी फोटोज़ और स्टेटस लगे होंगे. हम सभी ज्यादातर नए साल पर एक-दूसरे की शेयर किए हुए नए साल (New Year) के स्टेटस और फोटोज़ चुनकर लगा लेते हैं. लेकिन, अगर आपका भी यही प्लान है तो थोड़ा ऐसा मत करिए और यहां दिए जा रहे स्टेटस पर एक नज़र डालिए. आपको इन स्टेटस में से कुछ ना कुछ ऐसी लाइन्स जरूर मिल जाएंगी, जिन्हें आपने किसी के भी स्टेटस पर नहीं देखा होगा. तो आप भी अपने लिए यहां से सिलेक्ट करिए नए साल के बेस्ट स्टेटस (New Year Status) और दीजिए हर किसी को नए साल की बधाई(New Year Wishes).

New Year 2021: साल 2020 को गुडबाय कहने के लिए ट्विटर पर छाए ये Funny मीम्स

2021 New Year Status

मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का महीना
चमको तुम जैसे फागुन का महीना

भुला दो सारे दुख भरे पल
आ रहा है नया साल लेकर खुशियों के पल

इस नए साल में, आपकी हर मुराद पूरी हो
इन दुआओं के साथ, आपको नया साल मुबारक हो

पुराने साल को अलविदा है भाई
आने वाले नव वर्ष की हार्दिक बधाई

कल, 365 पेज वाली किताब का पहला
सादा पन्ना हैं, इसे अच्छे से लिखना

फूल हैं गुलाब का सुगंध लीजिए
पहला दिन है, नये साल का आनन्द लीजिए

नया साल लाये सुख अपार
नया साल मुबारक हो आपको बार-बार

ना कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए
खुदा करे कि नया साल सब को रास आए

सूरज निकलता है पूरब की ओर से
नया साल मुबारक हो आपको मेरी ओर से

नया साल आ गया, सोचता हूं कुछ उपहार दूं
जो खुद ही गुलाब हो, उसे क्या गुलाब दूं

ऐ जाते बरस तुझ को सौंपा ख़ुदा को
मुबारक-मुबारक नया साल सब को

तू नया है तो दिखा सुबह नई, शाम नई
वरना इन आंखों ने देखे हैं नए साल कई

कुछ ख़ुशियां कुछ आंसू देकर टाल गया
जीवन का इक और सुनहरा साल गया

नया दिन, नयी सुबह चलो मनाएं एक साथ
हैं यह नव वर्ष का पर्व दुआ करें सदा रहें साथ-साथ

भवरें झूमेंगे जब तक फूलों की डाल पर
देता रहूंगा शुभकामनाएं तुम्हे हर नए साल पर

ये SMS नहीं एक प्यार भरा पन्ना है
आपको नया साल मुबारक हो, ये मेरी तमन्ना है

सब ग़मों को भुला दो, एक नयी शुरुआत करो
नयी उम्मीदों का सागर है, चलो अब कुछ अच्छा काम करो

करते हैं दुआ हम रब से सिर झुकाके
इस साल सारे सपने पूरे हों आपके

Featured Video Of The Day
Bangladesh, Pakistan और China की क़रीबी भारत की नई रणनीतिक घेराबंदी?
Topics mentioned in this article