शादी नहीं तो पढ़ाई नहीं! 13 साल के बच्चे की ज़िद के आगे घरवालों ने मानी हार, करवानी पड़ी शादी

पाकिस्तान में एक ऐसी ही शादी हुई है, जिसमें दो बच्चे दूल्हा दुल्हन बने और निकाह रचाया. उनकी ये शादी सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
13 साल के बच्चे की शादी का वीडियो वायरल

शादी की सही उम्र क्या है और क्या होनी चाहिए, इस पर बहस तेजी से जारी है. हालांकि राय सबकी अलग अलग होती है. बहुत से समाज ऐसे भी हैं जो अपनी पुरानी परंपराओं के अनुसार शादी ब्याह की उम्र और रस्में तय करते हैं. लेकिन कभी आपने ऐसा सुना है कि बच्चे की जिद के चलते माता पिता उसकी शादी करने पर ही मजबूर हो जाएं. वो भी शादी की तयशुदा उम्र में नहीं बल्कि महज 13 साल की उम्र में. पाकिस्तान (Pakistan) में एक ऐसी ही शादी हुई है, जिसमें दो बच्चे दूल्हा दुल्हन बने और निकाह रचाया. उनकी ये शादी सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रही है.

13 साल में बना दूल्हा

पाकिस्तान में हुई इस शादी का वीडियो शेयर किया है सलाम पाकिस्तान नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने. जिसमें एक 13 साल का बच्चा दूल्हा बना नजर आ रहा है. उसकी दुल्हन महज 12 साल की है. कुछ न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बच्चे ने अपने अम्मी अब्बू के आगे शर्त रख दी थी कि जब तक शादी नहीं होगी वो आगे पढ़ाई नहीं करेगा. बच्चे की इस जिद के आगे माता पिता ने घुटने टेक दिए और उसके बाद दोनों का निकाह हो गया. जबकि पाकिस्तान में निकाह की उम्र लड़के के लिए 18 साल और लड़कियों के लिए 16 साल तय की गई है. उसके बावजूद माता पिता ने ये शादी कर दी. Reviewit.pk के मुताबिक दोनों की 'बात पक्की' की रिवायत पूरी हो चुकी है यानी पारंपरिक तरीके से सगाई हो चुकी है.

Advertisement

लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट

इस वीडियो के वायरल होने के बाद एक यूजर ने लिखा कि ये तो हद हो गई. एक यूजर ने लिखा कि इस बच्चे के पिता सीरियस हैं और अपने इकलौते बेटे को दूल्हा बना देखना चाहते थे. इसलिए ऐसा किया गया. एक यूजर ने लिखा कि बालिग हुए बिना ये शादी करना पाकिस्तान में कानूनी सही नहीं माना जाएगा. एक यूजर ने लिखा कि ये कंटेंट क्रिएट करने के लिए भी हो सकता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Bangladeshi Infiltration in Delhi: Delhi में बांग्लादेशी घुसपैठियों के मामले में एक्शन
Topics mentioned in this article