12वीं के छात्र ने बनाया आदमी को बैठाकर उड़ने वाला ड्रोन, वायरल Video देख साइंटिस्ट भी हुए हैरान  

इंटर के एक छात्र ने बड़े ही कमाल का ड्रोन बनाया है. वह खुद इसमें बैठकर हवा में उड़ा तो साइंटिस्ट ने भी बजा दीं तालियां.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
12वीं के छात्र ने बनाया कमाल का ड्रोन

Student Human Sitting Drone : एक छात्र ने अपनी कड़ी लगन से एक ऐसा ड्रोन बनाया है, जिसे देखने के बाद बड़े-बड़े साइंटिस्ट भी सिर पकड़ लें. छात्र ने जो ड्रोन बनाया है, वो उन ड्रोन से बिल्कुल अलग है, जो हमने और आपने देखा है. यह ड्रोन न केवल उड़ता है, बल्कि इसमें एक व्यक्ति भी बैठकर हवा में जा सकता है. यह ड्रोन कॉन्वेंट सिंधिया स्कूल के एक छात्र ने बनाया है, जो अपने परीक्षण में सफल भी साबित हुआ है. इस छात्र ने खुद इस ड्रोन में बैठकर इसे उड़ाकर भी दिखाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

छात्र ने बनाया ह्यूमन सिटिंग ड्रोन (Student Human Sitting Drone)

बता दें, मध्य प्रदेश के ग्वालियर फोर्ट स्थित सिंधिया स्कूल के इस मेधावी छात्र मेधांस त्रिवेदी ने यह कारनामा किया है. मेधांस ने तकरीबन तीन महीने की अपनी कड़ी लगन और मेहनत से इस ड्रोन को तैयार किया है, जिसमें लगभग 3.50 लाख रुपये का खर्च भी आया है. इस छात्र ने अपने ड्रोन का नाम MLDT 1 रखा है. मेधांस ने बताया है कि उसको चीन के ड्रोन से इंस्पायर होकर यह आइडिया आया था. छात्र का कहना है कि उसने चीन के कई ड्रोन देखे थे और फिर इसके बाद उसने इस बारे में अपने टीचर मनोज मिश्रा से चर्चा की. मेधांस के टीचर ने बताया है कि उसका सपना एक एयर टैक्सी कंपनी बनाने का है. मेधांस लोगों के लिए एक सस्ता हेलीकॉप्टर भी बनाना चाहता है.

देखें Video:
 

ह्यूमन सिटिंग ड्रोन की खासियत (Student Drone Video Viral)

इस ड्रोन की पावर 45 हार्स से ज्यादा की है. यह 4 किमी की ऊंचाई तक उड़ सकता है. यह 60 किमी प्रति घंटा की स्पीड  से उड़ता है. इसके साइज की बात करें तो यह 1.8 मीटर लंबा और 1.8 मीटर चौड़ा है. वहीं, स्कूल स्थापना दिवस पर पहुंचे स्कूल के संरक्षक व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी इसकी जमकर तारीफ की. छात्र ने बताया कि उसने अपने ड्रोन में कृषि ड्रोन में लगने वाली चार मोटर लगाई हैं. छात्र का कहना है कि अगर उनके इस प्रोजेक्ट में फंड दिया जाए तो वह एक हाइब्रिड ड्रोन दुनिया के सामने पेश कर सकता है. बता दें, मेधांस सिंधिया स्कूल में अभी इंटर के छात्र हैं.

Advertisement

ये Video भी देखें:




 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री दिल्ली में, मंत्रिमंडल की तस्वीर तय होगी
Topics mentioned in this article