12 साल की बच्ची ने बनाया अनूठा रिकॉर्ड, 9 घंटे तक तैरती रही समुद्र में, पीछे था यह खास मकसद

नौसेना के नाविक, मदन राय की बेटी जिया राय (Jiya Rai) ने लोगों के लिए एक नई मिसाल पेश कर दी है. महज 12 साल की जिया राय ने वर्ली सीलिंक से गेटवे ऑफ इंडिया तक कुल 36 किलोमीटर की दूरी 8 घंटा 40 मिनट में पूरी करके एक नया कीर्तिमान स्थापित किया हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
12 साल की बच्ची ने बनाया अनूठा रिकॉर्ड, 9 घंटे तक तैरती रही समुद्र में, पीछे था यह खास मकसद
मुंबई:

नौसेना के नाविक (naval sailor), मदन राय की बेटी जिया राय (Jiya Rai) ने लोगों के लिए एक नई मिसाल पेश कर दी है. महज 12 साल की जिया राय ने इतनी छोटी सी उम्र में ही तैराकी का कई विश्व कीर्तिमान अपने नाम किया है. वहीं, अब एक बार फिर से वर्ली सीलिंक से गेटवे ऑफ इंडिया (Bandra-Worli Sea Link to Gateway of India) तक कुल 36 किलोमीटर की दूरी 8 घंटा 40 मिनट में पूरी करके इस बच्ची ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया हैं. बता दें कि इसके पहले भी वह गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में अपना नाम दर्ज करा चुकी हैं.

देखें Photos: 

जिया राय के पिता नेवी ऑफिसर कोलाबा कॉलोनी में रहते हैं. मां रचना राय सेंट्रल स्कूल में अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं. बता दें कि जिया को ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर (Autism Spectrum Disorder (ASD)नामक दिमागी बीमारी है. इस बीमारी के बावजूद भी वह लोगों के लिए मिसाल बन गई है. इसके 2 महीने पहले उसने 22 किलोमीटर की दूरी 7 घंटे 4 मिनट में पूरी कर विश्व रिकॉर्ड बनाया था.

Advertisement

इस बार जिया ने फिर से वर्ली सीलिंक से गेटवे ऑफ इंडिया तक कुल 36 किलोमीटर की दूरी तैर कर पूरी की जो कि सुबह 3:50 बजे से शुरू हुई और 12 बजकर 30 मिनट पर समाप्त हुई. यह प्रतियोगिता महाराष्ट्र तैराकी संघ के द्वारा आयोजित की गई थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ravindra Jadeja Press Conference Row: Virat के बाद अब Australia Media ने जडेजा को बनाया निशाना