जान बचाने के लिए 20 घंटे तक फ्रिज के अंदर बैठा रहा 11 साल का लड़का, फिर जो हुआ वो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

फ्रिज को ताबूत की तरह कीचड़ से बाहर निकाला और फिर 11 साल के बच्चे को एक अस्थायी स्ट्रेचर में स्थानांतरित कर दिया. टीम ने कहा कि बच्चे ने उनसे सबसे पहले जो शब्द बोले, वे थे, "मुझे भूख लगी है".

Advertisement
Read Time: 5 mins
जान बचाने के लिए 20 घंटे तक फ्रिज के अंदर बैठा रहा 11 साल का लड़का

फिलीपींस (Philippines) में पूरे दिन एक फ्रिज के अंदर रहने के बाद एक 11 वर्षीय लड़का भूस्खलन (landslide) से बच गया. न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, सीजे जैस्मे नाम का लड़का अपने परिवार के साथ घर पर था, जब शुक्रवार को फिलीपींस के बेबे सिटी में एक बड़े पैमाने पर मिट्टी के भूस्खलन से उनके घर में पानी भर गया. उष्णकटिबंधीय तूफान मेगी के मद्देनजर लेटे प्रांत में बचाव अभियान के दौरान अधिकारियों ने जैस्मे को टूटे हुए फ्रिज के अंदर पड़ा हुआ पाया .

जैसे ही कीचड़ उसके घर की ओर आने लगा 11 वर्षीय लड़का फ्रिज के अंदर बैठ गया. इसके बाद उसने तूफान से खुद को बचाने के लिए फ्रिज के अंदर लगभग 20 घंटे बिताए. आखिरकार बचाव तब आया जब बचाव दल ने एक नदी के किनारे रेफ्रिजरेटर देखा, जिस पर उन्होंने एक एसओएस भेजा क्योंकि एक और भूस्खलन आ गया था.

Advertisement

Featured Video Of The Day
NEET Paper Leak Case: जांच के बाद पेपर लीक धांधली में CBI की गिरफ्त में 7 आरोपी, Patna में पूछताछ जारी