बीमार पत्नी से 1 महीने बाद मिले 103 साल के पति, मिलकर हुए भावुक, गले लगकर ऐसे रोए, Video देख आप भी रो देंगे

सोशल मीडिया पर बुजुर्ग पति-पत्नी (elderly couple) का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपकी आंख में भी आंसू आ जाएंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
बीमार पत्नी से 1 महीने बाद मिले 103 साल के पति, मिलकर हुए भावुक

शॉर्ट टर्म रिलेशनशिप के इस दौर में सच्चे प्यार की अवधारणा काफी धुंधली हो गई है. लोगों के पास दूसरे की देखभाल करने के लिए इतना समय नहीं है. इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आप देख सकते हैं कि सच्चा प्यार कैसे दिखता है. यह सहज है और सबसे छोटे इशारे के माध्यम से व्यक्त किया जा सकता है. अगर आपको यह समझने में मुश्किल हो रही है कि हम किस बारे में बात कर रहे हैं, तो हम आपको एक उदाहरण देते हैं. सोशल मीडिया पर बुजुर्ग पति-पत्नी (elderly couple) का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपकी आंख में भी आंसू आ जाएंगे. 

एक बुजुर्ग शख्स जो अपनी बीमार पत्नी से 1 महीने बाद मिल रहा था. उसका रिएक्शन देखकर आपको रोना आ जाएगा. इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट @goodnews_movement पर शेयर किया गया है. ये पेज अक्सर ऐसे सकारात्मक पोस्ट शेयर करता रहता है. इस अकाउंट पर शेयर किया गया एक वीडियो अब वायरल हो रहा है, जिसमें एक बुजुर्ग पति-पत्नी 1 महीने बाद एक दूसरे से मिलते नजर आ रहे हैं. पति की उम्र 103 साल है, जो इस उम्र में भी अपनी पत्नी बेहद प्यार करते हैं. दोनों के मिलने का ये वीडियो देखकर आपकी आंखों में भी आंसू आ जाएंगे. वीडियो के कैप्शन में बताया गया है कि पत्नी 1 महीने से अस्पताल में भर्ती थी. ज्यादा दिन न मिल पाने की वजह से पति को लगा कि वो उसे खो देगा. लेकिन जब वो उससे मिले तो भावुक हो गए.

देखें Video:

Advertisement

वीडियो में आप देख सकते हैं कि बुजुर्ग शख्स को चलने में कितनी मुश्किल हो रही है. फिर भी वो कांपते हुए अपनी पत्नी के पास चलकर आते हैं. वो जैसे ही अपनी पत्नी को देखते हैं, उनकी आंखों में आंसू आ जाते हैं, वो तुरंत अपनी पत्नी को गले से लगा लेते हैं और फूट-फूटकर रोने लगते हैं. इस दौरान वो पत्नी के माथे पर किस भी करते हैं. पत्नी भी भावुक हो जाती है. इस उम्र में दोनों के बीच इतना प्यार दिल देख कोई भी इमोशनल हो जाएगा. 

Advertisement

इस वीडियो को अबतक 13 लाख लोग देख चुके हैं, वीडियो पर लोग ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक ने कहा, कि वो भी ऐसा ही प्यार चाहती है. दूसरे ने कहा, ये देखकर उसकी आंखों में आंसू आ गए. तीसरे ने कहा, आजकल ऐसा प्यार बहुत कम ही लोगों को मिलता है. इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?
Topics mentioned in this article