102 साल की उम्र में ऐसा जोश, 7 हजार फीट की ऊंचाई से Skydiving कर महिला ने सेलिब्रेट किया बर्थडे, बन गईं सबसे उम्रदराज ब्रिटिश स्काई डाइवर

102 साल की उम्र में इस महिला ने हाल ही में जिस तरह से अपना बर्थडे प्लान किया है, उस तरह से सेलिब्रेट करना 50-60 साल की उम्र के लोगों के लिए भी आसान नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
102 साल की दादी अम्मा ने किया कमाल, 7 हजार फीट की ऊंचाई से की स्काई डाइव

अपने बर्थडे को खास बनाने के लिए हर कोई कोशिश करता है. अपनी उम्र, अपने शौक और अपनी पॉकेट के अनुसार सभी अपने बर्थडे को प्लान करते हैं. एक 102 साल की महिला से इस बारे में क्या उम्मीद की जा सकती है. इतनी उम्र वाली महिला अपना बर्थडे किस तरह सेलिब्रेट करना पसंद करेंगी. हो सकता है आपको लगे कि इस उम्र की महिला पूजा पाठ करते हुए समय गुजारेंगी या उम्र को देखते हुए एक जगह बैठकर दिन गुजारना पसंद करेंगी. अगर आप भी ऐसा ही कुछ सोचते हैं, तो यूके की एक उम्रदराज महिला आपकी सोच बदल सकती हैं. 102 साल की उम्र में इस महिला ने जिस तरह से अपना बर्थडे प्लान किया है, उस तरह से सेलिब्रेट करना 50-60 साल की उम्र के लोगों के लिए भी आसान नहीं है.

सबसे उम्रदराज स्काईडाइवर

102 साल की Manette Baillie का एक वीडियो इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. यूके की इस महिला ने अपने जन्मदिन पर एक नया इतिहास रच दिया है. Manette Baillie ने 7 हजार फीट की ऊंचाई से स्काई डाइविंग कर जन्मदिन बनाया और सबसे उम्रदराज स्काईडाइवर बन गईं. उनके इस शानदार वीडियो को डेलीमेल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. इस वीडियो में Manette Baillie एयरक्राफ्ट से छलांग लगाने के लिए तैयार दिख रही हैं. वो अपने इंस्ट्रक्टर की सारी बातें बहुत आराम से मानती हैं, फिर उसके साथ छलांग लगा देती हैं. हवा में तैरते हुए उनके चेहरे पर कोई डर नहीं दिखता, बल्कि वो बहुत आराम से इन ऊंचाइयों का मजा लेती नजर आती हैं.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

ऐसा रहा एक्सपीरियंस

इस उड़ान के बाद Manette Baillie ने अपना एक्सपीरियंस भी शेयर किया. उन्होंने कहा कि, 'मुझे सब कुछ धुंधला सा दिख रहा था, इसलिए मैं आंखें बंद करके सब महसूस कर रही थी.' द गार्डियन की एक रिपोर्ट के अनुसार, Manette Baillie ने बताया कि उन्होंने 85 साल के एक शख्स के बारे में सुना, जिसने पैराशूट जंप करते हुए बर्थडे मनाया, तब से ही उन्हें लगा कि वो भी ऐसा ही कुछ करेंगी. इस जंप के साथ Manette Baillie ने ब्रिटेन के ऑलडेस्ट स्काईडाइवर का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

Advertisement

ये भी देखेंः-  कैसे जिंदा सांप को एक बार में निगल गया कोबरा

Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla