जेल आओ, वेलेंटाइन डे मनाओ, मोहब्बत के खास दिन UK की हजार साल पुरानी जेल में डिनर का ऑफर

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार 215 डॉलर यानी कि करीब 17 हजार रु. में यहां एक शट सेल में डिनर किया जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जेल आओ, वेलेंटाइन डे मनाओ, मोहब्बत के खास दिन UK की हजार साल पुरानी जेल में डिनर का ऑफर
इस जेल ने वेलेंटाइन डे पर दिया स्पेशल ऑफर

वेलेंटाइन डे (Valentine Day) को खास बनाने के लिए लोग अलग अलग तरह से डेट प्लान करते हैं. कोई आलीशान होटल में डिनर जाने की प्लानिंग करता है तो कोई किसी झील के किनारे कैंपिंग कर समय बिताने का प्लान बनाता है. कोई ऐसे समय पर जेल जाने के बारे में नहीं सोचता. लेकिन यूके की एक जेल का ऑफर सुन शायद कुछ लोगों का प्लान बदल जाए. यूके (United Kingdom) की एक पुरानी जेल ने वेलेंटाइन डे पर कपल्स के लिए खास डाइनिंग ऑफर रखा है. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार 215 डॉलर यानी कि करीब 17 हजार रु. में यहां एक शट सेल में डिनर किया जा सकता है.

हजार साल पुरानी जेल

यूके की ऑक्सफोर्ड नाम की जेल (Oxford Jail) करीब हजार साल पुरानी है. जो इतिहास में दर्ज कुछ खूंखार क्रिमिनल्स की सेल्स में डिनर का मौका ऑफर कर रही है. इस जेल में Mary Blandy और Anne Greene जैसे खूंखार मर्डरर की सेल में डिनर करने का मौका मिल सकता है. ऑक्सफोर्ड केसल और प्रिसन ने अपने वेबसाइट पर लिखा है कि वेलेंटाइन डे पर ऑक्सफोर्ड केसल और प्रिसन में डिनर करें. यहां आप छह यूनिक लोकेशन में से कोई एक लोकेशन भी चुन सकते हैं. बता दें कि इस बिल्डिंग को मेडिकल फोर्ट के तौर पर 1073 में बनाया गया था. 1642 से 1651 के बीच इंग्लिश सिविल वॉर के चलते बिल्डिंग को काफी डैमेज झेलना पड़ा. 1785 में इसे जेल बदल दिया गया जो 1996 तक जेल ही रहा.

ऐसा होगा मील

इस खास ऑफर के तहत जेल में थ्री कोर्स मील परोसा जाएगा. डिनर टेबल कैंडल्स और फूलों से सजी होगी. बतौर एपिटाइज टोमेटो टारटर, चारकोल क्रैकर्स और ब्लैक गार्लिक इमल्शन दिया जाएगा. मेन कोर्स में फिर तीन ऑप्शन मिलेंगे. जिसमें ब्रेस्ड बीफ ब्लेड, शॉर्ट रिब पियरोगी और माइसो ब्रेस्ड कैबेज होगा. इसके अलावा कुछ वेजिटेरियन ऑप्शन भी मिलेंगे. आखिरी कोर्स डेजर्ट का होगा जिसमें मूस या केक ऑर्डर किया जा सकेगा.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor Special Briefing Day 4: Pakistan को कैसे मुंह तोड़ जवाब दे रहा भारत, सेना ने बताया
Topics mentioned in this article