क्या आपकी लाइफ में बहुत सी टेंशन हैं और आप निराश हो रहे हैं? तो आपको सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा 10 साल के इस बच्चे का वीडियो जरूर देखना चाहिए, क्योंकि ये बच्चा जिसका नाम चटपट है, ये लोगों को वो बता रहा है जिससे आप भी लाइफ को आन समझने लगेंगे. मुंबई (Mumbai) का रहने वाला और खुद को चटपट (Chatpat) कहने वाला ये 10 साल का बच्चे जिसने अपने अजीबोगरीब प्रेरक वीडियो (Inspirational Video) के साथ इंटरनेट पर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. इस छोटे से बच्चे ने अपने बिंदास अंदाज़ और टपोरी भाषा से लोगों का दिल जीत लिया है. हमें यकीन है कि ये वीडियो आपके चेहरे पर भी एक प्यारी सी स्माइल ला देगा.
चटपट का ये वीडियो हाल के दिनों में छाए रहे एक बेहद अहम मुद्दे को लेकर है. इस वीडियो में बच्चा मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में बता रहा है और साथ में ये भी कि कैसे उनसे आसानी से मस्ती के साथ जीते हुए निपटा जा सकता है, ये वीडियो आपकी भी मुश्किलों को जरूर आसान बनाएगा.
वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, “अगर टीम का दिमाग है ठंडा, तो सबसे आगे बढ़ेगा अपना धंदा. ऐसी और सीख के लिए वीडियो देखो, और लाइक ठोकना मत भूलना. ”
देखें Video:
तो कैसा लगा आपको वीडियो ? इस वीडियो को देखने के बाद क्या आपको भी लग रहा है, हम लाइफ में बहुत सी चीजों को आसानी से भी हैंडिल कर सकते हैं. लोगों को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है. अबतक इस वीडियो को 63 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग बच्चे के स्टाइल और उसके आत्मविश्वास की जमकर तारीफ कर रहे हैं.