WFI Election: संजय पुरानी महासंघ का प्रतिनिधि, उनकी जीत निश्चित है : बृजभूषण

WFI Election: संजय डब्ल्यूएफआई की पिछली कार्यकारी परिषद का हिस्सा थे। वह 2019 से राष्ट्रीय महासंघ के संयुक्त सचिव भी थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Brij Bhushan Sharan Singh

Brij Bhushan Sharan Singh: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के चुनावों में अपने वफादार संजय सिंह की जीत को लेकर आश्वस्त निवर्तमान अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह ने नए पदाधिकारियों से खेल के लिए अनुकूल माहौल बनाने और किसी तरह के नुकसान की भरपाई करने का आग्रह किया. उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष संजय सिंह का अध्यक्ष पद के चुनाव में राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता अनीता श्योराण से मुकाबला है. संजय को बृजभूषण का करीबी माना जाता है. बृजभूषण ने पीटीआई से कहा,‘‘आज 11 महीने बाद चुनाव हो रहे हैं. जहां तक संजय का सवाल है तो उन्हें पुराने महासंघ का प्रतिनिधि माना जा सकता है.

संजय सिंह का चुनाव जीतना तय है. मैं उनसे जल्द से जल्द अनुकूल खेल माहौल बनाने और किसी भी नुकसान की भरपाई करने का आग्रह करता हूं.'' संजय डब्ल्यूएफआई की पिछली कार्यकारी परिषद का हिस्सा थे. वह 2019 से राष्ट्रीय महासंघ के संयुक्त सचिव भी थे. दूसरी तरफ श्योराण को देश के चोटी के पहलवानों का समर्थन हासिल है जिन्होंने बृजभूषण पर महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था.

ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक तथा विश्व चैंपियनशिप की पदक विजेता विनेश फोगाट सहित कई शीर्ष पहलवानों ने बृजभूषण के खिलाफ जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन किया था. उन्होंने बृजभूषण के परिवार या उनके किसी सहयोगी को चुनाव में उतरने की अनुमति नहीं देने की मांग की थी. बृजभूषण के पुत्र प्रतीक और उनके दामाद विशाल सिंह चुनाव में भाग नहीं ले रहे हैं.

बृजभूषण ने कहा,‘‘ जैसे कहा गया था कि मुझे अपने परिवार को चुनाव में शामिल नहीं करना चाहिए. इसलिए मैंने अपने परिवार से किसी भी व्यक्ति को चुनाव के लिए नामित नहीं किया.''

Featured Video Of The Day
NDTV WORLD SUMMIT में हिस्सा लेने आ रहीं Sri Lanka PM Amarasuriya ने क्या कहा? | India-Sri Lanka
Topics mentioned in this article